मुंगेली : धारदार हथियार से युवक की हत्या
ऐसा बेरहमी से किया वार कि युवक का सिर धड़ से हो गया अलग ,,
आरोपी ने हत्या के बाद थाने में किया सरेंडर ,,
कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था मृतक ,,

मुंगेली // मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में आने वाले हरनाचा गांव में एक युवक ने कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूट कर आये एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।हत्या के बाद आरोपी ने खुद को थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है। मामला मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचा का गांव का है। जहाँ मृतक कैलाश ठाकुर जो धारा 307 के एक मामले में जेल में बंद था और जमानत पर रिहा होकर कुछ दिनों पहले ही वह गांव लौटकर गांव के सामुदायिक भवन में रह रहा था। तभी बीती रात पुरानी रंजिश पर गांव के ही आरोपी खोरबहरा ठाकुर ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने मृतक को इस कदर बेरहमी से मारा है। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया है। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जांच में जुट गई है ..SDOP कादिर खान के मुताबिक मृतक के परिजनों ने मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी आंशका जाहिर की है। जिस पर डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है..।

हत्याकांड की जांच करने मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचा गांव पहुंची पुलिस ,,
मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में आने वाले हरनाचा गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में जांच और तफ्तीश के लिए पुलिस की टीम मौके पर जा पहुंची है। यहां जेल से जमानत पर छूटे हुए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग करने वाले मामले में पुलिस मौका मुआयना के साथ घटना के साक्ष्य और लोगों की गवाहियां लेने में जुटी हुई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
