बिलासपुर // दीवाली की रात यदुनंदन नगर यादव मोहल्ले के राम मंदिर में कीर्तन भजन कर रहे लोगों को कट्टा लहराकर धमकाने वाले आदतन बदमाश संदीप दुबे को पुलिस ने मौके पर ही लोहे के कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। संदीप दुबे उर्फ बालू पिता संतोष दुबे हाल ही में लूट के मामले में बंद होने के बाद जेल से जमानत पर छूटा था। उसे हत्या के मामले में आरोपी सजायाफ्ता बदमाश तारन निर्मलकर के साथ घर में घुसकर लूटपाट मारपीट करने के आरोप में एक माह पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
घटना दिनांक 14 नवंबर की रात को यदुनंदन नगर के राम मंदिर में प्रार्थी दीपक यादव पिता छन्नू यादव मोहल्ले के लोगों के साथ कीर्तन भजन करा रहा था। इसी दौरान रात को 11 बजे संदीप दुबे मंदिर में पहुंचा और उसने माता के मंदिर में जल रही ज्योत को लात से मारकर गिरा दिया। इस पर वहां मौजूद आदर्श यादव, संतोषी यादव और शिव कुमार कश्यप समेत अन्य लोगों ने जब उसे ऐसा करने से और हंगामा करने से मना किया उसने अपने पास रखे देसी कट्टे को उन पर तान दिया और उन्हें डराने धमकाने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले की सूचना सिरगिट्टी थाने में पहुंचते ही वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सीएसपी निमेंश बरैया को इसकी जानकारी देने और उनका मार्गदर्शन लेने के बाद, तुरंत थाने से पुलिस बल रवाना हुआ। और उसने मौके पर ही संदीप दुबे को लोहे के कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर उसने कारतूस पास के तालाब में फेंकने की बात कही। जो गोताखोरों की मदद से तलाशे जाने के बाद भी नहीं मिल पाए।आरोपी संदीप दुबे से सख्ती के साथ हुई पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने किसी बिहारी ड्राइवर से (जिसका वह नाम नहीं जानता)₹3000 में देसी कट्टा खरीदा था। बहरहाल पुलिस कट्टे की बरामदगी के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके काल डिटेल के आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी कर रही है। पुलिस को इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी शक है। जिनकी जानकारी, जांच और विवेचना के बाद मिल सकेगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…