• Fri. Jan 16th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

वनक्षेत्र में सीड बॉल छिड़काव/ बुआई वनमहोत्सव का आयोजन… स्कूली बच्चों व् वनकर्मियों ने किया वृक्षारोपण…

वनक्षेत्र में सीड बॉल छिड़काव/ बुआई वनमहोत्सव का आयोजन… स्कूली बच्चों व् वनकर्मियों ने किया वृक्षारोपण…

बिलासपुर, जुलाई, 12/2022

सोमवार 11 जुलाई को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन क्षेत्र में सीड बॉल छिड़काव/ बुआई महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिलासपुर वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिलासपुर वनपरिक्षेत्र के बेलतरा सर्किल में वनमहोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही लिमहा हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा वनकर्मचारीयों के साथ वृक्षारोपण कार्य भी किया गया ।

सीड बॉल में आम,जामुन कटहल,करंज,नीम, इमली,कैथ, हर्रा,बहेड़ा ,आदि प्रजाति के बीज डालकर सीड बॉल को वन क्षेत्र के जमीन में हल्की खुदाई कर बुआई किया गया जिससे बीज अंकुरित होकर धीरे- धीरे पौधा बनकर कुछ समय मे वृक्ष का रूप ले लेगा जिससे हरियाली होगी। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता से अपील किया गया कि जब भी आप आम ,जामुन,कटहल,करंज,अमरूद या अन्य प्रजाति के बीज जब आप लोगो को मिले तो उसे नाली,सड़क,पर यु ही नही फेके बल्कि उन सभी बीज को वन क्षेत्र में या खाली भूमि में छिड़काव करें ताकि प्रकृति हरा भरा हो और हरियाली रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed