सिरगिट्टी पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाए “हाय-हाय” के नारे… थाने का किया घेराव… गहमागहमी का माहौल… सितंबर, 01 / 202, बिलासपुर सिरगिट्टी पुलिस पर एक बार फिर गम्भीर आरोप लगे है । ग्राम पंचायत कोरमी के सैकडों ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत कर आरोपियों का बचाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर नारेबाजी की । सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गाँव मे मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आज खूनी सँघर्ष हुआ है जिसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे वहां गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। https://youtu.be/OP0XkSnnRNkथाने परिसर में पुलिस के खिलाफ ग्रामीण नारेबाजी कर रहे है। उसके बाद भी पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नही होने से पुलिस की छवि लगतार खराब होती जा रही है । अब देखना होगा कि एक के बाद एक थाना प्रभारी के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस कप्तान सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही करते है ताकि पुलिस के प्रति जनता का विश्वाश बना रह सके और अपनी वर्दी का रौब दिखाकर अपने कर्तव्य का पालन नही करने वाले अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के बाद और अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग न कर पाए और आम लोगो के बीच फिर खाकी की इज्जत और विश्वास बना रहे। जुआ , सट्टा, गांजा, कबाड़, और नो एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की गंभीर शिकायतों और विवादों से नाता होने के बाद भी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही न होना समझ से परे है।https://youtu.be/413fv76arlA
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…