बिलासपुर // शहर के शराब भट्टी में भीड़ का फायदा उठाकर शराबियों की जेब मे मोबाइल पार करने वाले गिरोह का खुलासा करने में सरकंडा पुलिस ने सफलता हासिल की है । पुलिस ने पकड़े गए 4 आरोपियों के पास से 23 मोबाइल जब्त किए है जिनकी कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रु बताई जा रही है । पकड़े गए सभी आरोपी 18 से 24 वर्ष के है जो अपना शौक पूरा करने के लिए शराब भट्टी में लोगो को अपना शिकार बनाते थे। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से ली। युवकों के पकड़े जाने के बाद कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद सभी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
सरकण्डा थाना टीआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रोहित कुमार ने सरकण्डा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात को शनिचरी शराब दुकान में शराब खरीदने गया था, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके जेब में रखे मोबाइल को पार कर दिया जिसकी कीमती 40 हजार रु. है, जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी।
पुलिस को जांच के दौरान शराब भटठी में लगे कैमरे का फुटेज लिया गया जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के जेब से मोबाइल चोरी करते नजर आया , सी.सी. टी.वी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की गई पता चला कि फुटेज में सत्यम नायडू है, टीआई जे.पी. गुप्ता के निर्देशन पर तत्काल टीम गठित कर संदेही सत्यम नायडू को पकड़ा गया, कड़ाई से पुछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना आरोपी ने कबुल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि अपने अन्य साथी उपेन्द्र वस्त्रकार, मंथन बघेल, संजीव जांगड़े के साथ मिल कर घुम घुम कर अलग अलग शराब भट्ठीयों में भीड़ का फायदा उठा कर मोबाईल चोरी करता है। पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा और सभी आरोपियों से अलग-अलग पुछताछ करने पर सभी ने साथ मिल कर मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की। पकड़े गए युवकों से चोरी के 23 नग मोबाइल जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रू. बताई जा रहीं हैं।
नाम आरोपी
(1) सत्यम नायडू पिता आकाश नायडू उम्र 24 वर्ष निवासी काठा कोनी थाना सकरी… (2) उपेन्द्र वस्त्रकार पिता राम लाल वस्त्रकार उम्र 21 वर्ष निवासी खजूरी नवागांव थाना सकरी… (3) संजीव जांगड़े पिता राधेश्याम जांगड़े उम्र 20 वर्ष निवासी काठाकोनी थाना सकरी… (4) मंथन बघेल पिता प्रमोद बघेल उम्र 18 वर्ष निवासी जरहागांव थाना जरहागांव मुंगेली….
मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जेपी गुप्ता , थाना प्रभारी सकरी उप निरी. सागर पाठक , सहा.उप निरी. हेमंत आदित्य , प्रधान आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. बलवीर सिंह , तरूण केशरवानी , विवेक राय , प्रमाद सिंह , अविनाश कश्यप सत्य प्रकाश पाटले , प्रेम सूर्यवंशी लगन खांडेकर सायबर सेल के उप निरी. अजय वारे , मनोज नायक एवं आर. धमेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….