सामान्य सभा में जर्जर सड़क की गूंज… छाया माइनर निर्माण का भी मुद्दा… सभापति गौरहा ने पूछा पेयजल की समस्या का कब तक होगा निदान..?
बिलासपुर // एक दिन पहले जिला पंचायत में हंगामेदार बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बैठक में विधायक और संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने भी शिरकत कि। इस दौरान जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी अधिकारियों के सामने कुछ नामजद गांवो की समस्या को प्रमुखता के साथ पेश किया।
एक दिन पहले जिला पंचायत की हंगामेदार बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर सामान्य सभा में निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया व फर्जी लेटर पेड से कार्य स्वीकृति का भी मामला उठा तो वहीं जिला पंचायत सभापति ने कुछ गांवों में मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से आने वाली परेशानियों को पेश किया।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बैठक के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुये त्वरित निराकरण की बात कही। उन्होंने ग्राम पंचायत पौंसरा,बैमा, कोरमी में पेयजल की समस्या को सामने रखा। नल उत्खनन कराए जाने की मांग की।

इस दौरान जिला पंचायत सभापति ने गांवों में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी। गौरहा ने बताया कि बताए गए गांवों में भवन निर्माण तो हो गया लेकिन डॉक्टरों की क्षेत्र मे भारी कमी है। केवल भवन निर्माण होने से ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याएं दूर नहीं होंगी।
ग्राम पंचायत नंगोई से उरैहापारा रोड और लगरा से उर्तुम रोड की स्थिति ठीक नहीं है। सेंदरी- मौपका बाईपास रोड जर्जर होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार दुर्घटना हो रही है।जर्जर सड़क और लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात अंकित गौरहा ने कही। जल संसाधन विभाग को सेमरा में सिंचाई को लेकर माइनर स्वीकृत करने के लिए अंकित ने अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि समय पर पानी की आपूर्ति नहीं होने से खड़ी फसल बरबाद हो रही है। निर्देश को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुये अगली सामान्य सभा की बैठक के पहले समस्याओं के निराकरण की बात कही।
Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
