बिलासपुर– शुक्रवार देर रात जूना बिलासपुर में रिश्ते के दो भाइयों में आपसी विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक भाई ने दूसरे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी बताया जा रहा की दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा था,घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार है। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर के किला वार्ड यादव मोहल्ला में रहने वाला राजकुमार यादव उर्फ राका शुक्रवार की रात घर में था, उसका फुफेरा भाई राजेंद्र नगर निवासी सुभाष यादव उसके घर पहुंचा, दोनों के बीच पहले से ही जमीन और संपत्ति को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। सुभाष ने पुरानी रंजिश पर बातचीत करने का हवाला देकर राजकुमार को घर से बाहर आने कहा, फिर घर के बाहर उसने मौका पाकर चाकू से राका के पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त राका की मां चंद्रिका बाई और परिवार के अन्य महिलाओं सदस्य वहीं थे, वे रॉका को बचाने चिल्लाते रहे, और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक राजकुमार कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था, उसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और वह कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…