शशि कोन्हेर
बिलासपुर //अधिकृत घोषणा के पहले ही विजय बघेल को प्रदेश अध्यक्ष की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है,हालांकि अभी इस बात की कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया में कल रविवार से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि विजय बघेल को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया जा चुका हैं। इसके लिए कल से ही सोशल मीडिया में लगातार बधाई संदेश विजय बघेल के नाम से भेजे जा रहे हैं। दरअसल 2 दिन पहले मध्य प्रदेश के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह चर्चा जोर पकड़ चुकी थी कि अब छत्तीसगढ़ को भी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। लेकिन इस बाबत बिना कोई अधिकृत सूचना आए, सोशल मीडिया में यह खबर फैलने लगी कि विजय बघेल को (जो कि सांसद भी हैं) छत्तीसगढ़ का नया भाजपा अध्यक्ष बना दिया गया है। हालांकि भाजपा सूत्रों और रायपुर में भाजपा की खबरों को देखने वाले पत्रकारों से जब इस बात की पुष्टि के लिए चर्चा की गई तो उनके द्वारा साफ कहा गया कि अभी तक इस बात की कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। मतलब साफ है कि भाजपा हाईकमान और विशेषकर उसके नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विजय बघेल की ताजपोशी के कोई आदेश अभी तक नहीं दिए गए हैं। बाहरहाल छत्तीसगढ़ के भाजपाइयों को इस बात की बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा है कि भाजपा हाईकमान राज्य में पार्टी की बागडोर किसके हाथ में थमाता है। वही यदि लोगों की इस बात को लेकर भी जिज्ञासा है कि छत्तीसगढ़ में नया भाजपा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से बनाया जाता है या फिर सामान्य अथवा आदिवासी वर्ग से ! वहीं भाजपा के जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं का साफ कहना है कि, पार्टी में विजय बघेल का अध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय हो चुका है इंतजार केवल किस बात की अधिकृत घोषणा का किया जा रहा है। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जब इस बाबत बात की गई तो उनका साफ कहना था कि,जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कोई घोषित आदेश जारी नहीं कर दिया जाता, तब तक वह इस विषय में कुछ भी बोलना नहीं चाहेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…