अधिकृत घोषणा के पहले ही विजय बघेल को प्रदेश अध्यक्ष की बधाई देने लगे भाजपाई…वहीं कई नेताओं का कहना है कि विजय बघेल का नाम तय लेकिन सिर्फ अधिकृत घोषणा बाकी…पार्टी के वरिष्ठ नेता कह रहे जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति की घोषणा नहीं करते तब तक हम कुछ नहीं कर सकते…

शशि कोन्हेर

बिलासपुर //अधिकृत घोषणा के पहले ही विजय बघेल को प्रदेश अध्यक्ष की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है,हालांकि अभी इस बात की कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया में कल रविवार से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि विजय बघेल को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया जा चुका हैं। इसके लिए कल से ही सोशल मीडिया में लगातार बधाई संदेश विजय बघेल के नाम से भेजे जा रहे हैं। दरअसल 2 दिन पहले मध्य प्रदेश के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह चर्चा जोर पकड़ चुकी थी कि अब छत्तीसगढ़ को भी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। लेकिन इस बाबत बिना कोई अधिकृत सूचना आए, सोशल मीडिया में यह खबर फैलने लगी कि विजय बघेल को (जो कि सांसद भी हैं) छत्तीसगढ़ का नया भाजपा अध्यक्ष बना दिया गया है। हालांकि भाजपा सूत्रों और रायपुर में भाजपा की खबरों को देखने वाले पत्रकारों से जब इस बात की पुष्टि के लिए चर्चा की गई तो उनके द्वारा साफ कहा गया कि अभी तक इस बात की कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। मतलब साफ है कि भाजपा हाईकमान और विशेषकर उसके नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विजय बघेल की ताजपोशी के कोई आदेश अभी तक नहीं दिए गए हैं। बाहरहाल छत्तीसगढ़ के भाजपाइयों को इस बात की बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा है कि भाजपा हाईकमान राज्य में पार्टी की बागडोर किसके हाथ में थमाता है। वही यदि लोगों की इस बात को लेकर भी जिज्ञासा है कि छत्तीसगढ़ में नया भाजपा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से बनाया जाता है या फिर सामान्य अथवा आदिवासी वर्ग से ! वहीं भाजपा के जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं का साफ कहना है कि, पार्टी में विजय बघेल का अध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय हो चुका है इंतजार केवल किस बात की अधिकृत घोषणा का किया जा रहा है। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जब इस बाबत बात की गई तो उनका साफ कहना था कि,जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कोई घोषित आदेश जारी नहीं कर दिया जाता, तब तक वह इस विषय में कुछ भी बोलना नहीं चाहेंगे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

ए टी एम में लाइन लगाने को कहने पर युवक की जमकर पिटाई...112 के कर्मचारियो ने पकड़ा एक...

Mon Feb 17 , 2020
कमलेश शर्मा बिलासपुर // ए टी एम में लाइन लगाकर पैसा निकालने को कहना भारी पड़ा 5 लोगो ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। बीचबचाव के लिए आये युवक के भाई की भी पिटाई कर धारदार हथियार लेकर जान से मारने को दौड़ाया, 112 के कर्मचारी मोके में […]

You May Like

Breaking News