29 जून सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और इसी वृद्धि के कारण बढ़ती मंहगाई के खिलाफ राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन ,,
29 जून को ही सोशल मीडिया में लाइव स्पीक अप आन पेट्रालियम प्राईजेस होगा ,,
29 जून को ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल कार्यकाल का पूरा होगा 1 साल ,,
रायपुर // सोमवार 29 जून को सभी जिला मुख्यालयों में 10 बजे से 12 बजे तक पेट्रोज-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ राजधानी रायपुर और सभी जिला मुख्यालयों में धरना होगा और धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। “स्पीक अप आन पेट्रोलियम प्राइजेस” का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कमेटी, विधानसभा कमेटियों के द्वारा व्यापक रूप से चलाया जायेगा। सोशल मीडिया में पेट्रोज-डीजल की मूल्य वृद्धि से उबेर ओला ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर आम आदमी के विडियो पोस्ट किये जायेंगे। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि की कारण बढ़ती मंहगाई से आम आदमी को हो रही तकलीफ को इस कार्यक्रम में पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल कार्यकाल का 29 जून को 1 साल पूरा होने जा रहा है।
केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कोविड-19 के संदर्भ में जारी प्रशासनिक दिशा-निर्देश व सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई से पालन करते हुये 29 जून 2020 को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी चौक रायपुर में एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
धरना, प्रदर्शन के बाद उपस्थित कांग्रेसजन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध स्वरूप राजीव गांधी चौक से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास तक सायकल यात्रा करेंगे तथा भेंट स्वरूप सायकल प्रदान करेंगे। 
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश, जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधी सांसद, विधायकों सहित समस्त कांग्रेसजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिये कहा गया है।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
