बिलासपुर // कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना संदिग्धों के सम्पर्क में आने वालों अथवा बाहर से यात्रा करके शहर पहुंचने वाले सभी लोगों से कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए क्वैरैन्टाइन में रहने की अपील की है। बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति को इसकी सूचना देना तथा क्वैरैन्टाइन में रहना आवश्यक है अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
कलेक्टर ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से 57 टूरिस्ट बसों में यात्रा करते लगभग एक हजार यात्री हाल के दिनों में बिलासपुर पहुंचे हैं। इन सबको क्वैरेन्टाइन में रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रांतों से लौटे मजदूरों को भी क्वैरेन्टाइन किया जा रहा है।
गुरु घासीदास केन्द्रीय विवि की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता और उप-महाधिवक्ता सुश्री हमीदा सिद्दीकी ने अपनी यात्रा के बारे में जिला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद उन्हें उनके निवास पर क्वैरैन्टाइन पर रखा जा रहा है।
क्वैरैन्टाइन के दौरान व्यक्ति को 14 दिन निगरानी में रखा जाता है। उन्हें अपने निवास पर रहना है और किसी से भी सम्पर्क नहीं करना है। इस अवधि में चिकित्सक उनकी निगरानी भी करेंगे तथा लक्षण मिलने पर जांच की जायेगी।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.06.06तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन गाड़ियों को मारी ठोकर… 2 युवक घायल… कार चालक गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.06फील इस्पात विस्तार के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद… विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट में जमकर की नारेबाजी… मांग पूरी नही तो होगा वृहद आंदोलन…
छत्तीसगढ़2023.06.05ट्रांसफर ब्रेकिंग : TI, SI, की जारी हुई तबादला सूची… DGP ने जारी किया आदेश…
बिलासपुर2023.06.03मौत का ब्लैक स्पॉट…एनएच 130… रतनपुर सेंदरी मार्ग में रोजाना हो रहे हादसे… अधिकारियों की लापरवाही बनी आफत… समाधान करे वर्ना होगा जनआंदोलन…
