जिम्मेदारी से भाग रहा श्रम विभाग….
मजदूरों से भरी आज फिर एक बस पकड़ी गयी …
जैजैपुर/जांजगीर // ब्लाक मुख्यालय जैजैपुर में आज शाम उडि़सा पासिंग 26 सीटर बस में बेलादुला के 24 मजदूरों को उडि़सा पासिंग बस में ले जाया जा रहा था, किसी ने जैजैपुर पुलिस को इसकी सूचना दी ग्राम के सिवाने में ही पुलिस बस को खाली कराकर बस को थाना ले आये और बस ड्रायव्हर के पास बेलादुला तक की परमीट की कागज तो है पर मजदूरों को कौन ले कर जा रहा था, या इन मजदूरों के सरदार कौन है यह अब तक पता नही चल सका है। इस संबंध में जैजैपुर पुलिस का कहना है कि बस चालक के पास यहां का परमीट है किंतु मजदूरों को ले जाने संबंधी कोई कागज नही होने से मजदूरों को गांव में उतार कर बस को थाना लाया गया था।
31 अगस्त को भी पकड़ी गयी थी बस …
आपकों बता दे कि 31 अगस्त की देर शाम एक पंजाब पासिंग की बस को जैजैपुर पुलिस ने पकड़ी थी जिसमें 62 मजदूर सवार थे। बस को सुबह छोड़ दिया गया था तहसीलदार ने इस संबंध में श्रम विभाग को सूचना देने की बात भी कही थी किंतु जब श्रम विभाग के अधिकारी से 1 सितंबर को पूछा गया तो उन्होने कहा कि इंस्पेक्टर को भेजा था पर कोई मजदूर नही मिले।
श्रम विभाग कागजों पर…
आपकों बता दे कि जिला मुख्यालय के श्रमविभाग में कोरोना काल के समय जब मजदूरों को बाहर से लाया जा रहा था तब भी इनके आंकड़े सही नही बैठ रहे थे और आज मजदूरों से भरी बस पकड़ी जा रही है इसके बाद भी विभाग यह पता नही कर पा रही है कि इनका सरदार कौन है? आखिर इन मजदूरों का संपर्क कैसे हो रहा है? बस में एक साथ कैसे बैठ रहे है? जब यह सब घटना हो रही है तो कहीं न कहीं मजदूरों का ठेकेदार भी परदे के पीछे बैठा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized03/07/2025वृक्ष महोत्सव : दीया छत्तीसगढ़ का सकारात्मक प्रयास… पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने किया पौधारोपण…
बिलासपुर03/07/2025बिलासपुर में BNI BELIEVERS द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 6 जुलाई को…
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…