जुआ फड़ में पुलिस का छापा ,, 10 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे ,, कोतवाली, तारबाहर थाना व सायबर सेल की सयुंक्त टीम की कार्यवाही ,,

बिलासपुर पुलिस का जुआरियों पर कार्यवाही ,,

थाना सिटी कोतवाली थाना तारबाहर के साथ, सायबर सेल की सयुंक्त टीम का छापा ,,

मद्रासी होटल के बाजू जुआ फड़ में छापा ,,

जुआ खेलते 10 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा ,,

जुआरियों से नगद 1लाख 80 रूपये सहित ताश की गड्डियां बरामद ,,

बिलासपुर // पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर जुंआ सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मद्दे नजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओम प्रकाश शर्मा द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली को थाना प्रभारियों और उनकी संयुक्त टीम बनाकर जुआ सट्टा में मुखबिर लगाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

इस बीच सूचना प्राप्त होने पर कि कुछ लोग पुराना हाइकोर्ट के सामने मद्रासी होटल के बाजू में खाली जमीन पर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर थाना सिटी कोतवाली थाना तारबाहर सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर जुआ खेलते 10 जुआरियों को पकड़ा गया। जिनसे एक लाख अस्सी हजार रुपये नगद और ताश की गड्डियां बरामद की गई ।

आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के साथ ipc की धारा 188 के तहत भी कार्यवाही की गई। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें लक्ष्मी प्रसाद पिता दुकालू निषाद,जूना बिलासपुर,धीरज कुमार पिता गोपाल दास,तोरबा, लव गंगवानी पिता प्रहलाद गंगवानी, पुराना हाई कोर्ट के पास बिलासपुर, नितेश गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता,
जूना बिलासपुर, मनीष छाबड़ा पिता अमर लाल, उम्र गांधी चौक बिलासपुर,
साकिब उर्फ आकिब खान पिता मोहम्मद आशिफ खान तालापारा बिलासपुर,
सौरभ डडवानी पिता विजय डडवानी,राहुल वाधवानी पिता राजकमल, कश्यप कालोनी, बिलासपूर,चंदन बजाज पिता जवाहर लाल बजाज राजकिशोर नगर बिलासपुर और गौरव आनंद पिता चंदुलाल आनन्द नारियल कोठी दयालबंद शामिल हैं।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

आंदोलन : कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ,, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में 29 जून को केंद्र सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन ,,

Sun Jun 28 , 2020
29 जून सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और इसी वृद्धि के कारण बढ़ती मंहगाई के खिलाफ राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन ,, 29 जून को ही सोशल मीडिया में लाइव स्पीक अप आन पेट्रालियम प्राईजेस होगा ,, 29 जून को ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News