ट्रायबल यूथ हॉस्टल नई दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग हेतु चयन परीक्षा 25 अक्टूबर को

ट्रायबल यूथ हॉस्टल नई दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग हेतु चयन परीक्षा 25 अक्टूबर को
बिलासपुर // आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित ट्रायबल यूथ हॉस्टल नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य (ई.डब्ल्यू.एस.) अभ्यर्थियों के चयन के लिये परीक्षा 25 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखी गयीं है।

इस परीक्षा में पुरूष अभ्यर्थियों के लिये प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर एवं महिला अभ्यर्थियों के लिये प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिये जिन अभ्यर्थियों द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, बिलासपुर के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया गया है। वे अपना प्रवेश पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

कन्या पॉलिटेक्निक में एण्टी रैगिंग समिति का  गठन , 21 अक्टूब को होगी बैठक

Fri Oct 18 , 2019
कन्या पॉलिटेक्निक में एण्टी रैगिंग समिति का गठन , 21 अक्टूब को होगी बैठक बिलासपुर // शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक बिलासुपर में सत्र 2019-20 के लिये संस्था स्तरीय एण्टी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। जिसमें अभिषेक अवस्थी प्रभारी प्राचार्य अध्यक्ष, सिविल प्रशासन प्रतिनिधि कलेक्टर द्वारा नामित, पुलिस प्रशासन प्रतिनिधि […]

You May Like

Breaking News