कबीरधाम // जिला आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए 3 शराब तस्करों को पकड़ा है , शराब तस्कर मध्य प्रदेश के बालाघाट से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे, इन युवकों के पास से तकरीबन डेढ़ लाख की शराब के साथ एक कार जप्त की गई है पिछले 20 दिनों में जिले में आबकारी विभाग की ये दूसरी बड़ी कार्यवाही है ।
आपको बतादे आबकारी आयुक्त रायपुर छत्तीसगढ़ निरंजन दास एवम प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन ए पी त्रिपाठी द्वारा दूसरे राज्यों से शराब परिवहन पर रोक लगाने के लिए आदेशित किया गया है ।इसी क्रम में कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कबीरधाम जीपीएस दर्दी के निर्देशन में 13 -14 अक्टूबर के दरमियानी रात को मुखबिर से मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से शराब परिवहन होने की सूचना मिली । सूचना पर तत्काल आबकारी विभाग कबीरधाम के द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खंडूजा के निर्देशन में एक टीम द्वारा नाका लगाकर रात्रि लगभग 11.30 बजे अत्यंत सवेंदनशील रेंगाखार जंगल मे कार क्रमांक सीजी 04 MT 7923 को रोककर तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु निर्मित विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की 25पेटी/225 बल्क मदिरा बरामद कर कब्जे आबकारी लिया गया। उक्त 25 पेटी जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 150000 है, ।मौके पर वाहन स्वामी अजय मंडावी उम्र 23 ,सहयोगी हेमंत मंडावी उम्र 24 वर्ष, एवं ओम पोर्ते उम्र 19 वर्ष सभी साकिन खम्हरिया थाना तिल्दा जिला रायपुर को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36 एवं 59 क के तहत गिरफ्तार किया गया एवम रात्रि में थाना कोतवाली कवर्धा में रखकर अभी रिमांड में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में कुल जब्त स्प्रिट का बाजार मूल्य लगभग 150000 एवम वाहन लगभग 10 लाख कुल 1150000 लगभग की है ।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, व तुलेश देशलहरें तथा आबकारी मुख्य आरक्षक जय सिंह मरकाम आरक्षक संजय सिंह राजपूत संदीप तिरकी ,जनक राम जगत नगर सैनिक हेमचंद गुमान सिंह ,राजेश व ड्राइवर राजेश कौशिक एव जितेंद्र सागर शामिल थे। उल्लेखनीय है कि विगत 20 दिनों में आबकारी विभाग कवर्धा की ये दूसरी बड़ी कार्यवाही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…