नाबालिग को उसी के घर में डरा धमका कर 4 माह से बना रहा था शारीरिक संबंध … आरोपी पहुंंच सलाखों के पीछे …

नाबालिग को उसी के घर में डरा धमका कर 4 माह से बना रहा था शारीरिक संबंध …

आरोपी पहुंंच सलाखों के पीछे …

बाराद्वार // नाबालिग लड़की अपने परिजन के साथ 31 अगस्त को थाना बाराद्वार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम बेल्हाडीह निवासी सुरेश कुमार साहू 27 मई 2020 की दोपहर जब वह घर में अकेली थी, तब उसके घर जाकर नाबालिग लड़की को कमरा में जबरन डरा-धमका कर उसकी मर्जी के खिलाफ आरोपी ने जबरदस्ती बलात्कार किया. उसके बाद से नाबालिग प्रार्थीया को शादी का प्रलोभन देकर लगातार 04 माह से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 254/20 धारा 376, 506, 450 भादवि, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक पारूल माथूर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आज 01.09.2020 को आरोपी सुरेश कुमार साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 20 वर्ष ग्राम बेल्हाडीह थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

SBI कलेक्ट्रेट ब्रांच बन्द..5 पाजीटिव.. ग्राहकों में हड़कंप ... बैंक ऑफ बदौड़ा और आडीबीआई बैंक अधिकारी भी संक्रमित...

Thu Sep 3 , 2020
SBI कलेक्ट्रेट ब्रांच बन्द..5 पाजीटिव.. ग्राहकों में हड़कंप … बैंक ऑफ बदौड़ा और आडीबीआई बैंक अधिकारी भी संक्रमित… बिलासपुर // स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट ब्रांच में आज 5 अधिकारी कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। खबर के बाद बैंक को बन्द कर दिया गया है। ब्रांच पहुंचने पर ग्राहकों को जानकारी मिली। […]

You May Like

Breaking News