न्यायाधीश और दो कर्मचारी क्वॉरेंटाइन ,, कोर्ट हुआ सील ,, दुष्कर्म के मामले में पेश किया गया आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव ,,

कोरोना पॉजिटिव आरोपी को पेश के जाने पर अदालत को सील किया गया ,,

न्यायाधीश और दो कर्मचारी क्वॉरेंटाइन ,,

बिलासपुर // जिला न्यायालय के रिमांड कोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आरोपी को पेश किए जाने के कारण रिमांड कोर्ट को सील कर दिया गया है। न्यायाधीश व दो कर्मचारियों क्वॉरेंटाइन किया गया है ।

उल्लेखनीय है सिविल लाइन पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को कर्नाटक के मैसूर गिरफ्तार कर प्लेन से रायपुर लाई रायपुर से सड़क मार्ग से सिविल लाइन थाना लाया गया था। आवश्यक कार्यवाही उपरांत आरोपी को जिला न्यायालय के रिमांड कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया। आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद सुबह सिविल लाइन थाना को सील कर कर्मचारियों क्वॉरेंटाइन किया गया । इसी कड़ी में दोपहर बाद आरोपी को जिस कोर्ट रूम में प्रस्तुत किया गया था उस रूम को सील कर दिया गया है । इसके साथ न्यायाधीश व अदालत के 2 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है । सभी के जांच का निर्देश दिया गया है ।आरोपी को 1 दिन जेल में रखे जाने के कारण जेल के उस सेल को भी सील किए जाने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही कर्मचारियों में कोरोना को लेकर दहशत बना हुआ है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने की भाई की हत्या ,, गढ्ढा खोद दफनाई लाश ,, 2 साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम ,,

Tue Jul 7 , 2020
जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने की भाई की हत्या ,, गढ्ढा खोद दफनाई लाश ,, आरोपी ने घटना के पूर्व छककर पिलाई थी शराब ,, राड से सिर पर किया था वार , आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम ,, पामगढ़ // […]

You May Like

Breaking News