बिना प्रोसेस रेडी टू ईट का ठेका खत्म करने पर हाईकोर्ट का नोटिस ,,

बिना प्रोसेस रेडी टू ईट का ठेका खत्म करने पर हाईकोर्ट का नोटिस ,,

बिलासपुर // गड़बड़ी का आरोप लगाकर स्व सहायता समूह से रेडी टू ईट फ़ूड का ठेका समाप्त करने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने राज्य शासन व अन्य को नोटिस जारी किया है।

आंगनबाड़ियों के लिए तैयार भोजन का ठेका स्व सहायता समूहों को दिया गया है। बेमेतरा जिले में बाल विकास विभाग के जिला प्रोग्राम अधिकारी ने स्व सहायता समूह को खाना बनाने के दौरान सफाई न होने, खाता बही मेंटेन न होने का उल्लेख करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। समूह की ओर से इसका जवाब दिया गया। लेकिन 3 दिसम्बर 2019 को समूह का ठेका बिना प्रक्रिया समाप्त कर दूसरे समूह को काम दे दिया गया। इसके खिलाफ समूह ने वकील आरके केशरवानी के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनको अगस्त 2021 तक का ठेका मिला था। ठेका समाप्त करने के भी नियम तय किए गए हैं, लेकिन किसी नियम, प्रक्रिया का पालन किए बिना ठेका खत्म कर दूसरे समूह को दे दिया।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की याचिका में शासन को नोटिस ,,

Thu Aug 6 , 2020
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की याचिका में शासन को नोटिस ,, बिलासपुर // हाई कोर्ट ने कार्यकाल पूरा हुए बिना पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को पद से हटाने के खिलाफ पेश याचिका में शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न […]

You May Like

Breaking News