मोबाइल शॉप में चोरी, शटर तोड़कर दुकान में रखी नगदी ले गए चोर… कोन्हेर गार्डन मेन रोड स्थित मोबाइल शॉप में चोरो ने दिया घटना को अंजाम…पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान ?…

बिलासपुर // शहर के तिलक नगर में मेन रोड पर कोन्हेर गार्डन के पास स्थित मोबाइल शाप में बीती रात चोरी हो गई। मेन रोड पर स्थित अजय मोबाइल शॉप नाम की दुकान के मालिक अजय साहू अरपापार चांटीडीह में रहते है। सोमवार की रात वह और दिनों की तरह दुकान को बंद कर घर चला गए। लगभग आधी रात के बाद किसी समय चोरों ने दुकान का शटर अंटासकर तोड़ा और भीतर दुकान के गल्ले में रखे ₹20000 लेकर गायब हो गए । जिस दुकान में चोरी हुई है वह तिलकनगर मे ठीक मेन रोड में स्थित है। इसके बावजूद चोर उस दुकान में अपनी वारदात कर गए यह उनके दुस्साहस को ही दर्शाता है।

बिलासपुर पुलिस रेंज में नए आईजी की पदस्थापना के बाद, बिलासपुर समेत पूरे क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग की बात की जा रही है। ऐसे में मेन रोड की दुकान में इस तरह से चोरी होना। सभी को आश्चर्यजनक लग रहा है। दुकान के सामने वाली मुख्य सड़क पर लगभग रात 12 बजे तक और सुबह 4 बजे से चहल-पहल बनी रहती है। इसके बावजूद चोरों ने जो जिस तरह पूरे इत्मीनान से दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात की। वह पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिलक नगर में और विशेष रूप से तिलक नगर के मेन रोड में स्थित घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें आमतौर पर नहीं होती हैं। ऐसे में ठीक मेन रोड पर स्थित मोबाइल दुकान में सोमवार की दरमियानी रात हुई चोरी की घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

यातायात विभाग ने यात्री बसों का रूट मनमाने ढंग से डायवर्ट कर समस्या को और गंभीर बना दिया ..600 यात्री बसों और इन बसों से रोज यात्रा करने वाले 15000 यात्रियों का हाल बेहाल...

Tue Feb 25 , 2020
शशि कोन्हेर बिलासपुर // तिफरा में निर्माणाधीन नए ओवरब्रिज का काम तेजी से पूरा करने के लिए यातायात विभाग ने यात्री बसों का रूट मनमाने ढंग से डायवर्ट कर समस्या को और गंभीर बना दिया है। नए ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते यात्री बसों के हाईटेक बस स्टैंड जाने […]

You May Like

Breaking News