बिलासपुर // शहर के तिलक नगर में मेन रोड पर कोन्हेर गार्डन के पास स्थित मोबाइल शाप में बीती रात चोरी हो गई। मेन रोड पर स्थित अजय मोबाइल शॉप नाम की दुकान के मालिक अजय साहू अरपापार चांटीडीह में रहते है। सोमवार की रात वह और दिनों की तरह दुकान को बंद कर घर चला गए। लगभग आधी रात के बाद किसी समय चोरों ने दुकान का शटर अंटासकर तोड़ा और भीतर दुकान के गल्ले में रखे ₹20000 लेकर गायब हो गए । जिस दुकान में चोरी हुई है वह तिलकनगर मे ठीक मेन रोड में स्थित है। इसके बावजूद चोर उस दुकान में अपनी वारदात कर गए यह उनके दुस्साहस को ही दर्शाता है।
बिलासपुर पुलिस रेंज में नए आईजी की पदस्थापना के बाद, बिलासपुर समेत पूरे क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग की बात की जा रही है। ऐसे में मेन रोड की दुकान में इस तरह से चोरी होना। सभी को आश्चर्यजनक लग रहा है। दुकान के सामने वाली मुख्य सड़क पर लगभग रात 12 बजे तक और सुबह 4 बजे से चहल-पहल बनी रहती है। इसके बावजूद चोरों ने जो जिस तरह पूरे इत्मीनान से दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात की। वह पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिलक नगर में और विशेष रूप से तिलक नगर के मेन रोड में स्थित घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें आमतौर पर नहीं होती हैं। ऐसे में ठीक मेन रोड पर स्थित मोबाइल दुकान में सोमवार की दरमियानी रात हुई चोरी की घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं ।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.06.06तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन गाड़ियों को मारी ठोकर… 2 युवक घायल… कार चालक गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.06फील इस्पात विस्तार के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद… विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट में जमकर की नारेबाजी… मांग पूरी नही तो होगा वृहद आंदोलन…
छत्तीसगढ़2023.06.05ट्रांसफर ब्रेकिंग : TI, SI, की जारी हुई तबादला सूची… DGP ने जारी किया आदेश…
बिलासपुर2023.06.03मौत का ब्लैक स्पॉट…एनएच 130… रतनपुर सेंदरी मार्ग में रोजाना हो रहे हादसे… अधिकारियों की लापरवाही बनी आफत… समाधान करे वर्ना होगा जनआंदोलन…
