लॉकडाउन : पवित्र रमजान महीने में शांति, सौहार्द्र एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर करें इबादत … जिला शांति समिति ने की अपील …

बिलासपुर // रमजान के पवित्र माह में रोजा और इबादत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए और लॉकडाउन के दौरान शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए की जाए। यह अपील जिला शांति समिति द्वारा की गयी है।
जिला शांति समिति की बैठक बुधवार को अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उईके की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में नगर निगम के महापौर रामशरण यादव भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि रमजान पर्व के दौरान मस्जिद में नमाज अदा नहीं की जाएगी। लोग अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे और शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे।
महापौर यादव ने समिति के सदस्यों के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रमजान पर्व के दौरान ज्यादा भीड़भाड़ न करें और सोशल डिस्टेंसिंग से एक दूसरे का सहयोग कर भाईचारा से यह पर्व मनाएं।
समिति के सदस्यों की मांग पर प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि छूट दिये गये समय पर मस्जिदों से अजान हो सकता है। पर्व के दौरान पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। समिति के सदस्यों ने ध्यान आकर्षित कराया कि प्रवासी मजदूर जो त्रिवेणी भवन में रूके हुए हैं, उनमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं। उन्हें रोजा रखने के लिये सुविधाएं देने का आग्रह किया। अतिरिक्त कलेक्टर ने इन मजदूरों के लिये रोजा शुरू होने के पूर्व सहरी और रोजा खोलने के समय भोजन की व्यवस्था करने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर बी.सी.साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी ओपी शर्मा, नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन (छोटे), सिटी मजिस्ट्रेट अवधराम टंडन सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी, समिति के सदस्य इकबाल हुसैन, हबीब मेमन, अभय नारायण राय, तिलक राज सलूजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

R.भारत चैनल के एडिटर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई कांग्रेसियों ने ... चैनल द्वारा राहुल गांधी की छवि खराब करने की साजिश : कांग्रेस ....

Wed Apr 22 , 2020
बिलासपुर // रिपब्लिक भारत चैनल के एडिटर अर्णब गोस्वामी व अन्य के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के द्वारा बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गयी है। ज़िला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने 21 अप्रैल को सिविल लाइन थाने में […]

You May Like

Breaking News