बिलासपुर // रतनपुर में मेडिकल दुकान संचालक को एक साल पुराना ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने के लियेओलेक्स में विज्ञापन जारी करना महँगा पड़ गया। ठग ने 14 लाख 50 हजार में सौदा पक्का कर एडवांस फोन पे से खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर खाता नंबर व् फोन नंबर लेकर उसके खाते से एक लाख 88 हजार 600 रूपये निकाल कर पार कर दिये। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है।
रतनपुर वार्ड क्रमांक 8 निवासी रविशंकर सिंह राजपूत मेडिकल दुकान संचालक हैं। उन्होंने ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने ओलेक्स में विज्ञापन दिया था। 9 फरवरी को उनके पास मंजीत फौजी नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने 14 लाख 50 हजार में खरीदने का सौदा पक्का किया। इसके बाद 11 फरवरी को फिर फोन आया। उसने फोन पे के माध्यम से 25 हजार एडवांस खाता में जमा कराने का झांसा देकर बैक खाते की जानकारी ली। इसके बाद उसने खाता में रकम जमा करने के बजाय 14 किश्त में उलटे उसके खाते से 1 लाख 88600 रुपये निकाल लिये। खाते से रकम निकलने के संबंध में बात करने पर उसने रकम वापस आ जाने की बात कही। इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। रतनपुर पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।
Author Profile

Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति2023.05.26छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 मई को बिलासपुर में आयोजित…
बिलासपुर2023.05.24पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति… बड़ा नाला का किया जा रहा निर्माण… यातायात सुगम बनाने परिवतिर्त किया गया मार्ग…
बिलासपुर2023.05.24निजात अभियान : सरकंडा थाना क्षेत्र में नशा सेवन करने वालो की कराई गई काउंसलिंग… डाक्टरों ने बताया स्वयं को बचाने के उपाए… नशे के विरूद्ध लिया संकल्प…
अपराध2023.05.2320 हजार नगदी और गहने चोरी की दर्ज रिपोर्ट… पुलिस का खुलासा… चोरो से जप्त हुए 41 लाख 20 हजार रुपए… आखिर किसके है ये पैसे… पुलिस के लिए पेचीदा हुआ मामला…
