साउथ अफ्रीका भेजे गए मजदूर, फैक्ट्री संचालको पर मानव तस्करी का मामला दर्ज,विदेश मंत्रालय की चिट्ठी के बाद हरकत में आई पुलिस ।

रायपुर // रायपुर के धरसींवा की एक फैक्ट्री से साउथ अफ्रीका भेजे गए मजदूरों का बड़ा मामला सामने आया है बिना रजिस्ट्रेशन इन मजदूरो को सा. अफ्रीका भेज गया है ये इमिग्रेशन विभाग की जांच में पता चला है जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले को लेकर छग पुलिस को एक लेटर भेजा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया। बतादे की रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र धरसींवा कुंरा स्थित फॉर्च्यून मेटालिक प्रा.लिमिटेड के संचालकों पर पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है । गुरुवार को पुलिस ने मानव तस्करी की धारा 370 और नियम शर्तों का पालन किये बिना काम पर भेजने आरोप में धारा 10/24/25 के तहत भी मामला बनाया है। पुलिस का कहना है कि अब तक जितने मजदूरों को भेजा गया है, उन सबका रिकार्ड जांचा जाएगा । उसके बाद विदेश मंत्रालय इमिग्रेशन विभाग से जानकारी ली जाएगी ।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि विदेश मंत्रालय से चिट्ठी आने बाद फैक्ट्री के जिम्मेदारों का बयान लेने के बाद 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी,लेकिन प्रबंधन की ओर से जानकारी नही दी गयी , उसके बाद ही अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में साउथ अफ्रीका से भी जानकारी जुटाएगी। मजदूर वहां किस स्थिति में है ये पता लगाया जा रहा है ।इस पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि पुलिस द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां दी जा चुकि है ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

इज ऑफ डूईंग बिजनेस,एमएसएमई व स्टार्टअप के प्रसार और विकास पर कार्यशाला ....

Fri Oct 18 , 2019
इज ऑफ़ डुईंग बिजनेस, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप के प्रचार-प्रसार एवं विकास पर कार्यशाला संपन्न बिलासपुर // इज ऑफ डुईंग बिजनेस, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप के प्रचार-प्रसार एवं विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोनी में रखा गया था । कार्यशाला में रायपुर से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा […]

You May Like

Breaking News