नेशनल क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन ट्रांसपोर्टर से लूट… आरोपियों से कार, फोन जप्त… नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार…
सितंबर, 21/ 2021, बिलासपुर
“नेशनल क्राइम ब्रांच” के अधिकारी बनकर ट्रांसपोर्टर से अवैध वसूली करने वाले गैंग के सदस्यों को पकड़ने में सरकंडा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। घटना में शामिल नाबालिग सहित कुल 7 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों द्वारा नेशनल क्राइम ब्रांच दिल्ली का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर पहले डराते थे फिर अवैध वसूली करते थे। पुलिस ने आरोपियों द्वारा उगाही के समय उपयोग की जाने कार के साथ 7 मोबाइल फोन जप्त किए है।
सरकंडा टीआई से मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर 21 को जैकी कुमार ने थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है, वही 18 सितंबर 21 को अपने हाईवा वाहन में गिट्टी लोड कर चिल्हाटी की ओर जा रहा था। इसी दौरान मोपका-चिल्हाटी मोड़ के पास कुछ लड़के जबरन गाड़ी को रुकवा कर अपने आप को क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताया। इसके बाद डरा-धमका कर मोबाइल फोन में ‘नेशनल क्राइम ब्रांच’ का ‘आईडी-कार्ड’ दिखाकर धक्का-मुक्की कर अश्लील गाली गलौज करते हुए 5 हजार की मांग कर रहे थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर एक टीम बनाकर आरोपियों की खोज बिन में लग गयी। तलाशी के दौरान (1)रामप्रसाद ध्रुव निवासी मोपका, (2)दीपक ध्रुव निवासी खमतराई (3) पुरुषोत्तम सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर (4) अमित सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा तथा (5) एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ की गई तो अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि भीम कुमार पटेल निवासी लगरा बिलासपुर एवं जनक दीवान निवासी दीपका कोरबा द्वारा मोबाइल में लिंक क्रिएट कर ऐप के माध्यम से नेशनल क्राइम ब्रांच की आईडी तैयार की गई है। जिसके आधार पर अपने आप को “क्राइम ब्रांच” का सदस्य बताते हुए घटना करना स्वीकार किए। वही आरोपियों के बताए अनुसार भीम कुमार पटेल निवासी लगरा एवं जनक दास दीवान को दीपका कोरबा से घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। जो अपराध करना स्वीकार किए है। आरोपियों के मोबाइल में नेशनल क्राइम ब्रांच का आईडी कार्ड पाया गया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करके सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…
(1.) जनूक दास दीवान पिता आनंद दास दीवान उम्र 47 वर्ष निवासी विजयनगर दीपका धनवार पारा जिला कोरबा
(2) भीम कुमार पटेल पिता स्वर्गीय मोहन राम पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी नगरदा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम आरटीओ ऑफिस के पास लगरा बिलासपुर
(3.)अमित सिंह ठाकुर पिता दिलेश्वर सिंह ठाकुर 34 वर्ष देवनंदन नगर फेस वन सरकंडा
(4.)पुरुषोत्तम सिंह पिता यशवंत सिंह ठाकुर 20 वर्ष कोदवाबानी थाना लालपुर जिला मुंगेली हाल मुकाम अशोक नगर एकता कॉलोनी सरकंडा
(5.) दीपक ध्रुव पिता विष्णु प्रसाद ध्रुव उम्र 20 वर्ष निवासी खमतराई सरकंडा
(6.) रामप्रसाद ध्रुव पिता दुकालू ध्रुव 19 वर्ष मौपका
(7.) एक विधि के साथ संघर्षरत बालक
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक अमृत साहू,हेमंत आदित्य,प्रधान आरक्षक चंद्रकांत डहरिया,आरक्षक बलवीर सिंह,विवेक राय,प्रमोद सिंह,अविनाश कश्यप, सत्य प्रकाश ,लगन खांडेकर,भागवत चंद्राकर की सराहनीय भूमिका रही।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन10/05/2025अलग अलग जगहों पर अवैध रूप से डंप किए 420 घन मीटर रेत जप्त…
बिलासपुर10/05/2025बोदरी नगर पालिका परिषद की पहली सामान्य सभा में पार्षदों का जमकर हंगामा… सीएमओ के खिलाफ राज्य शासन से करेंगे शिकायत…. अध्यक्ष व पार्षदों के प्रस्ताव को एजेंडा में नहीं किया शामिल…
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
