नंदकुमार बघेल को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश….
15 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल…. जमानत आवेदन नही लगाने पर भेजा गया जेल….
सितंबर, 07 / 2021, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। मंगलवार को रायपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके दोपहर में जनक कुमार हिड़को के कोर्ट में पेश किया था। लेकिन उनकी ओर से किसी ने जमानत आवेदन प्रस्तुत नही किया। अपने अधिवक्ता गजेंद्र सोनकर के साथ नंद कुमार बघेल उपस्थित हुए थे इसके पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि यह बात कही जा रही है कि नंद कुमार बघेल पर इसलिए कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि वह मुख्यमंत्री के पिता है भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है उनके पिता नंद कुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं यह बात सभी को पता है ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में नंद कुमार बघेल पर यह कार्रवाई हुई है। नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 और 153 (क) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
ब्राम्हणों को कहा था विदेशी...
पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार बघेल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि जिसका वोट, उसी की सरकार। उन्होंने आगे कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी गंगा से वोल्गा चले जाएं। ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो वोल्गा जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, कि वह विदेशी हैं। हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। बघेल ने कहा था कि गांवों में भी अभियान चलाकर उनका बहिष्कार करेंगे।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
