अनुसूचित क्षेत्र में आने वाले कोटा विकासखंड मे पंचायतों को देने के लिए चार रेत खदान घोषित…
बिलासपुर, मई, 10/2023
कलेक्टर ने 4 रेत खदान घोषित की है। जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर यह किया गया है। यह खदाने अनुसूचित क्षेत्र में आने वाले कोटा विकासखंड में पंचायतों को दिए जाएंगे। जिसके लिए छत्तीसगढ़ गौड़ खनिज साधारण रेत कर उत्खनन एवं व्यवसाय (अनुसूचित क्षेत्रों हेतु ) नियम 2023 के नियम के तहत कोटा विकासखंड के बेलगहना तहसील में 04 रेत खदाने घोषित की गई है जिसमें
1.ग्राम छतौना, खसरा क्रमांक 01 रकबा 4.75 हेक्टेयर
2. ग्राम सोढाखुर्द, खसरा क्रमांक 01, रकबा 4.60 हेक्टेयर,
3.ग्राम कोनचरा, खसरा क्रमांक 212/1, रकबा 4.60 हेक्टेयर तथा
4. ग्राम करहीकछार, खसरा क्रमांक 304/1, रकबा 4.00 हेक्टेयर
शामिल है। इनमें पंचायतों से प्राप्त ग्रामसभा के प्रस्तावों एवं राजस्व एवं खनिज विभाग से प्राप्त प्रतिवेदनों पर विचार करने उपरांत, जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर बिलासपुर द्वारा 04 रेत खदाने घोषित की गई है। खनिज विभाग द्वारा सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को पत्र जारी कर कार्यपालन प्रतिभूति राशि जमा करने पत्र जारी किया गया है। राशि जमा करने उपरांत सैद्धांतिक सहमति पत्र जारी कर आगे की कार्यवाही की जावेगी
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.05.28रामवन पथ गमन के सहारे सनातन धर्म और संस्कृति की जागृत आस्था का राजनीतिजक उपयोग कर रही प्रदेश सरकार – पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
धर्म-कला -संस्कृति2023.05.26छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 मई को बिलासपुर में आयोजित…
बिलासपुर2023.05.24पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति… बड़ा नाला का किया जा रहा निर्माण… यातायात सुगम बनाने परिवतिर्त किया गया मार्ग…
बिलासपुर2023.05.24निजात अभियान : सरकंडा थाना क्षेत्र में नशा सेवन करने वालो की कराई गई काउंसलिंग… डाक्टरों ने बताया स्वयं को बचाने के उपाए… नशे के विरूद्ध लिया संकल्प…
