रेप पीड़िता की एसपी से गुहार… कहा समझौता नही किया तो माँ को झूठे केस में फंसा भेजा जेल… आरोपी को बचाने की साजिश… पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप…
बिलासपुर, मई, 20/2023
बिलासपुर जिले के रतनपुर की एक रेप पीड़िता न्याय की आस में दर दर भटक रही है। आईजी और एसपी से अपनी माँ के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए शनिवार को एसपी संतोष सिंह से मिलकर आवेदन दिया है। जिसमे पीड़िता ने रतनपुर के एक पार्षद और उसके रिश्तेदारों पर रतनपुर पुलिस के साथ सांठ गांठ कर उसकी मां को झूठे पाक्सो मामले में फंसा कर जेल भेजने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके साथ रेप हुआ था जिसकी एफआईआर उसने रतनपुर थाने में की थी पुलिस ने कार्यवाई करते हुए पार्षद के भतीजे आरोपी आफताब मोहम्मद को जेल भेज दिया वो अभी भी जेल में है। उसके परिवार के लोग मुझे और मेरी माँ पर समझौता करने का दबाव बना रहे है मना करने पर जान से मारने की धमकी भी देते है। समझौता नही करने के कारण मेरी माँ को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिए है। पुलिस ने बिना जांच किये FIR दर्ज कर उनकी मां को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने कहा सूक्ष्मता से होगी जांच…
एसपी संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि रतनपुर में एक नाबालिग बच्चे की मां ने शिकायत कि थी कि उसके बच्चे के साथ यौन हिंसा हुई है। जिस पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला के परिवार वालो ने इस मामले में सूक्ष्मता से जांच की मांग कि है और जो भी आरोप लग रहे है उसकी भी निष्पक्ष जांच की जाएगी। चूंकि मामला मामला नाबालिग के यौन शोषण से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रकरण के हर एक बिंदुओ पर जांच की जाएगी।
इधर रतनपुर पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोप लगाने वाले बच्चे का वीडियो एविडेंस रिकॉर्ड किया और उसी के आधार पर उन्होंने यह कार्यवाही की है। थाना प्रभारी कृष्णकांत ने शिकायत पर अपराध क्रमांक 352/2023 धारा 377, 506 भादवि , 4,12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ और विवेचना दौरान तथ्यों की प्रथमतया जांच कर महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, न्यायालय ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, प्रकरण में जांच जारी है।
Author Profile

Latest entries
चिकित्सा26/04/2025बिना दवा रोग मुक्त… आरोग्य कलश की आधुनिक चिकित्सा पद्धति MHRS से बीमारियों का बिना दवा उपचार..
अन्य26/04/2025दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…
प्रशासन25/04/2025बिलासपुर : बिना अनुमति 2 मंजिला भवन का अवैध निर्माण… निगम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब… इसी जमीन पर बिना अनुमति पेड़ काटने पर भूमि स्वामी को SDM ने जारी किया था नोटिस…
प्रशासन24/04/2025मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना… यात्री पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन करेंगे…
