बिलासपुर // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी के सातवीं कड़ी का प्रसारण रविवार को किया गया। मुख्यमंत्री अपनी वार्ता के माध्यम से परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम विषय पर विद्यार्थियों, युवाओं और उनके पालकों से रूबरू हुए। लोक वाणी को बिलासपुर शहर के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न वर्ग के लोगों ने सुना और अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
लोकवाणी सुनने के बाद नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कहा कि परीक्षा का तनाव व भय दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो सुझाव विद्यार्थियों और के पालकों को दिया है वह बहुत महत्वपूर्ण है। पालकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को हमेंशा प्रोत्साहित करें, विशेषकर परीक्षा के समय बच्चों के मददगार बनना चाहिए। उनकी हर छोटी-छोटी जरूरतों की ओर ध्यान देने से बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा और परीक्षा का तनाव कम होगा। उन्होंने ने आगे कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्थायी रोजगार देने के लिए जो कदम सरकार ने उठाया है वह सराहनीय है। स्कूल कालेजों में 20 हजार पदों की भर्ती के साथ-साथ अन्य विभागो में भी नौकरी के लिए दरवाजें खोंले जा रहें हैं। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि केवल पढ़ाई में मेरिट आकर अच्छा कैरियर नहीं बनाया जा सकता। बल्कि अपने हुनर के दम पर भी युवा अच्छा रोजगार पा सकतें हैं। इस बात से युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा के तनाव से मुक्त होंगे।
कालेज महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा लोपामुद्रा को लोकवाणी में मुख्यमंत्री की कही यह बात की मनके हारे हार है और मनके जीते जीत बहुत अच्छी लगी और इससे उसे यह प्रेरणा मिली की आत्मबल और आत्म विश्वास के सहारे हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। परीक्षा के समय सारा ध्यान पढ़ाई में लगाने मोबाइल और सोसल मीडिया का सीमित उपयोग करने के मुख्यमंत्री के सुझाव पर उसने आज से अमल में लाने का प्रण किया। एक स्कूली छात्रा ने परीक्षा हाल में परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व छात्र-छात्राओं को मेडिटेशन कराने का सुझाव दिया था। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर विचार करने की बात कही है। इस पर लोपामुद्रा ने प्रसंन्नता जतायी और कहा कि विद्यार्थियों को इससे बहुत फायदा होगा। परीक्षा को 20-20 मैच की तरह लेने के मुख्यमंत्री के सुझाव भी उसे बहुत सही लगा। इसी तरह छात्रा कु. सुमन, निवेदिता पंडा, ट्विंकल चांवला, प्रीति बंजारे, को भी परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये सुझाव बहुत फायदेमंद लगे।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन10/05/2025अलग अलग जगहों पर अवैध रूप से डंप किए 420 घन मीटर रेत जप्त…
बिलासपुर10/05/2025बोदरी नगर पालिका परिषद की पहली सामान्य सभा में पार्षदों का जमकर हंगामा… सीएमओ के खिलाफ राज्य शासन से करेंगे शिकायत…. अध्यक्ष व पार्षदों के प्रस्ताव को एजेंडा में नहीं किया शामिल…
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
