• Fri. Oct 4th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अनलॉक होते ही प्रदेश में मिलें 298 कोरोना पॉजिटिव ,, 7 कोरोना संक्रमितों की मौत ,,

प्रदेश में 298 नए कोरोना मरीज मिले, 07 की मौत ,,

रायपुर // कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9, महसमुँद से 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5, जांजगीर व बस्तर से 4, कोरिया व गरियाबंद से 3, बालोद-बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 2 और कोरबा -मुंगेली-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। बुलेटिन के अनुसार आज 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 11328 है।

इन कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मृत्यु …

ग्राम गौतेल, तह. सराईपाली, जिला महासमुंद निवासी 32 वर्षीय पुरुष जो ब्रेथलेसनेस, ज्वर व कफ से पीडित हो 01.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये थे, दिनांक 04.08.2020 को उनका सैम्पल कोरोना टेस्टिंग हेतु भेजा गया जो कि पॉजीटिव था, इन्हें दोनों फेफड़ों में न्यूमोनाईटिस हो गया था, समुचित चिकित्सकीय निगरानी तथा उपचार के बाद भी इनकी मृत्यु रेस्पेरेटरी फेल्योर तथा कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट से दिनांक 06.08.2020 को हो गई।

फरफौद, आरंग जिला रायपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष इन्हें सांप काटने की घटना कि 31 जुलाई को घटित हुई थी, तत्पश्चात् निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, दिनांक 05.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में रिफर कर उपचारार्थ भर्ती किया गया था, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था, समुचित उपचार के बावजूद सेप्सिस, एक्यूट रेस्पिरेटरी फेल्योर तथा कोविड पॉजीटिव के काम्पलिकेशन्स की वजह से दिनांक 06.08.2020 को 03:30 में इनकी मृत्यु हो गई।

भांठागांव रायपुर निवासी 19 वर्षीय पुरूष को दिनांक 01.08.2020 को प्रात: ब्रेथलेसनेस, कफ व ज्वर की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, मरीज दोनो फेफड़ों की टी.बी. से पीडित थे, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था, पर्याप्त निगरानी व आवश्यक उपचार के बावजूद दिनांक 06.08.2020 को इनकी मृत्यु कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट की वजह से हो गई।

अन्य राज्य (बहराईच, उत्तरप्रदेश) निवासी 50 वर्षीय महिला जो दिमाग की टी.बी. एवं उसके काम्पलिकेशन्स से पीडित थी, कोविड पॉजीटिव होने की वजह से रायपुर के निजी अस्पताल से रिफर कर रात्रि 10:30 बजे अचेतन अवस्था में गैस्पिंग दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार हेतु इन्हें भर्ती कराया गया था, कोविड आई.सी.यू. में इन्हें भर्ती मरीज की समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 07.08.2020 को 0:30 पर मृत्यु हो गई।

रामभांठा, रायगढ़ निवासी 50 वर्षीय पुरूष को बुखार, खांसी एवं खांसी में खून, ब्रेथलेसनेस की वजह से दिनांक 04.08.2020 को निजी हॉस्पिटल रायगढ़ में जांच कराने के उपरांत आईसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा गया, मरीज पूर्व ही से फेफड़ों की बीमारी, उच्च रक्तचाप तथा डायबीटिज से पीडित रहे तथा पूर्व से ही उपचार ले रहे थे, दिनांक 05.08.2020 को अन्य अस्पताल में उपचार हेतु रेफर किया गया था, मरीज की मृत्यु रास्ते में ही हो गई. कालांतर में उक्त मरीज को कोविड पॉजीटिव पाया गया था।

धरमजयगढ़, रायगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व ही से डायबीटिज, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी हार्ट डिजीज से पीडित थे, निजी अस्पताल रायगढ़ में उपचार प्राप्त कर रहे थे, जहां उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था, कालांतर में उन्हें दिनांक 05.08. 2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती कराया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 06.08.2020 को प्रात: उनका निधन हो गया।

ग्राम बलौदी, जिला बलौदाबाजार निवासी 05 माह का बालक जिसके परिजन कोविड संक्रमित पाए गये, बालक परिजनों से संक्रमण प्राप्त हो कोविड पॉजीटिव हो गया था, उपचार हेतु बलौदाबाजार कोविड हॉस्पिटल में दिनांक 06.08.2020 को भर्ती कराया गया था, समुचित चिकित्सकीय देखभाल व उपचार के बावजूद बालक की मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को प्रात: हो गई।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed