• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

आईजी काबरा ने कहा – कोई भी हो समस्या तो मुझसे कहें, टेंशन बिल्कुल ना लें ,, आईजी ने की सीएएफ के साथ बैठक, सुनी उनकी समस्याएं और किया निराकरण ,,

अपने आस पास मित्रता पूर्ण वातावरण रखें, योग – मेडिटेशन करें, स्वच्छता के साथ रहें और अच्छा भोजन करें – आईजी ,,

आईजी दीपांशु काबरा बोले – कोई भी हो समस्या तो मुझसे कहें, टेंशन बिल्कुल ना लें ,,

आईजी काबरा ने की सीएएफ के साथ बैठक, सुनी उनकी समस्याएं और किया निराकरण ,,

बिलासपुर // छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने कार्मिकों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन की जांच करने और उनके लिए परामर्श सत्र, संगीत और योग थेरेपी की व्यवस्था करने के लिए एक विशेष अभियान स्पंदन शुरू किया है. इस बीच आईजी दीपांशु काबरा ने मंगलवार को हाईकोर्ट आवासीय परिसर में सुरक्षा में तैनात सीएएफ जवानों के बीच आवासीय परिसर पहुंचे । उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनी और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग अपने अंदर की परेशानियों को कभी अपने अंदर न रखें, उसे शेयर करना सीखें. अपनी हर परेशानी को अपने दोस्त से, परिवार से, पत्नी से अथवा अपने अधिकारियों के सामने जरुर रखें, तभी उसका निराकरण होगा। किसी समस्या को अपने अंदर रखे रहने से वह बड़ी बीमारी और डिप्रेशन जैसी समस्या खड़ा करती है।

इस दौरान आईजी काबरा ने सीएएफ जवानों को योगा, मेडिटेशन करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के अलावा अच्छा भोजन करने की बात कही. संतुलित आहार से शरीर के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है और नकारात्मकता दूर रहती है. इस दौरान आईजी काबरा ने जवानों से यह भी कहा कि अगर कभी कोई भी समस्या हो तो वे तुरंत उनके अथवा एसपी के पास जाकर अपनी समस्या रख सकते हैं. इस दौरान आईजी दीपांशु काबरा के साथ एएसपी ओपी शर्मा, आरआई व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

सुरक्षा के लिए लगाए जाए सीसी कैमरे, स्वच्छता पर दे ध्यान …

इस दौरान आईजी दीपांशु काबरा ने जवानों के लिए रहने वाली जगह का निरीक्षण करते हुए आरआई को सुरक्षा के मद्देनजर वहां सीसी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए. साथ ही परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए. साथ ही जवानों को यह भी कहा कि अगर कोई भी समस्या आ रही हो तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को बताएँ ।

जवानों ने बताई अपनी समस्या, आईजी ने किया निराकरण …

इस दौरान सीएएफ के जवानों से आईजी दीपांशु काबरा ने बैठकर उनकी एक-एक करके समस्या सुनी और उनके परिवार के पृष्ठभूमि से लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान आईजी को अपने सामने पाकर जवानों ने भी खुलकर उनके सामने अपनी समस्याएं रखी, साथ ही हंसी-मजाक भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *