आईसीएआई की बिलासपुर शाखा के द्वारा जीएसटी कमेटी के साथ संयुक्त वर्चुअल मीटिंग का आयोजन ,,
बिलासपुर // आईसीएआई कि बिलासपुर शाखा के द्वारा जीएसटी एंड इनडायरेक्ट टैक्स कमेटी के तत्वाधान में रविवार को वर्चुअल सीपी मीटिंग का आयोजन किया गया, बिलासपुर ब्रांच के अध्यक्ष सीए विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सदस्यों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता थे, इन्होंने अपने श्री वचनों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम का संचालन सीए राजेंद्र कुमार पी. अध्यक्ष जीएसटी एंड इनडायरेक्ट टैक्स कमेटी आईसीआई के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय GSTR-9 और GSTR-9C के विषय में सदस्यों को सभी जानकारी प्रदान करना था इसके विशिष्ट स्पीकर चेन्नई के सीए शेख अब्दुल समद अहमद थे इन्होंने बहुत ही विस्तार से जीएसटी ऑडिट और वार्षिक रिटर्न के संबंध में सभी जानकारी सदस्यों को प्रदान करी, साथ ही फाइलिंग में होने वाली तकनीकी कठिनाई और कानून की बारीकियों के बारे में जानकारी दी, स्पीकर के द्वारा सदस्यों के सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
इतने बड़े स्तर पर वर्चुअल सीपी मीटिंग का आयोजन बिलासपुर ब्रांच के लिए गौरव की बात है, कार्यक्रम में करीब 1500 सदस्यों ने शिरकत की ….
इस कार्यक्रम में जीएसटी एंड इनडायरेक्ट टैक्स कमेटी आईसीएआई के उपाध्यक्ष सीए सुशील कुमार गोयल , बिलासपुर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए सुरेंद्र अग्रवाल ,सीए सुशील अग्रवाल ,सीए विनोद मित्तल, सीए राजुल जाजोदिया, सीए आनंद अग्रवाल, सीए रामेंद्र माहेश्वरी, सीए ओम मोदी, सीए जीएम गुप्ता, सीए मनोज शुक्ला सीए कमल बजाज सीए सचेंद्र जैन के साथ ही सीए दिनेश कुमार अग्रवाल, सीए अविनाश सिंह टुटेजा, सीए मंगलेश पांडे, सीए अंशुमन जाजोदिया, सीए रजत अग्रवाल, सीए उदय चौरसिया, सीए पंकज जाजोदिया, सीए संजय मिश्रा, सीए आभास अग्रवाल, सीए अमित शुक्ला, सीए रोहित सलूजा, सीए मिली डे आदि सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी सीए आभास अग्रवाल और सीए अमित शुक्ला ने दी ।
Author Profile

Latest entries
चिकित्सा26/04/2025बिना दवा रोग मुक्त… आरोग्य कलश की आधुनिक चिकित्सा पद्धति MHRS से बीमारियों का बिना दवा उपचार..
अन्य26/04/2025दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…
प्रशासन25/04/2025बिलासपुर : बिना अनुमति 2 मंजिला भवन का अवैध निर्माण… निगम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब… इसी जमीन पर बिना अनुमति पेड़ काटने पर भूमि स्वामी को SDM ने जारी किया था नोटिस…
प्रशासन24/04/2025मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना… यात्री पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन करेंगे…
