आप पार्टी की प्रदेश R.T.I.प्रकोष्ठ करेगी 04 मार्च को बड़ा खुलासा…

बिलासपुर // केंद्र तथा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश के लोगों को लाभ पहुचाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर अनेक योजना चलाई जा रही है।सरकार में शामिल नेताओ तथा अधिकारियों की बदनीयती की वजह से करोड़ों रुपये खर्च कर चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से प्रदेश के लोग वंचित हो रहे है ।

केंद्र सरकार की की ऐसी ही एक योजना को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कागजों में चलाकर प्रदेश के लोगों के साथ बड़ा धोखा किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश R.T.I.प्रकोष्ठ के साथियों ने R.T.I.से इस योजना के आकड़ें जुटाए हैं।
प्रदेश R.T.I.प्रकोष्ठ 04 मार्च को राज्य कार्यालय रायपुर में दोपहर 02 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश के लोगों को इस योजना की सच्चाई से अवगत कराएगी। प्रदेश के आम आदमी पार्टी के सभी क्रांतिकारी साथियों से आग्रह है कि दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में हो रही क्रांति के साक्षी बनने अवश्य पहुंचें ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बिलासपुर सीए एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव संपन्न..."विवाद से विश्वास बिल 2020" के सम्बंध मे भी हुई चर्चा की...

Wed Mar 4 , 2020
बिलासपुर // बिलासपुर सीए एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव का आयोजन शहर के एक निजी होटल मे किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आयकर आयुक्त राजकुमार लच्छीरामका और प्रधान आयकर आयुक्त अमरेंद्र कुमार के सम्मान समारोह से साथ किया गया । इस दौरान “विवाद से विश्वास बिल 2020” के सम्बंध मे […]

You May Like

Breaking News