बिलासपुर // कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मध्यान्ह भोजन योजना के तहत जिले में 1691 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के 1 लाख 92 हजार छात्र-छात्राओं को सूखा भोजन वितरित कर दिया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड बिल्हा के 185 मिडिल व 332 प्रायमरी स्कूलों के 71 हजार 797 विद्यार्थियों को सूखा मध्यान्ह भोजन वितरित किया गया है। इसी तरह मस्तूरी के 122 मिडिल स्कूल व 243 प्राथमिक शालाओं के 47 हजार 328 विद्यार्थियों को, तखतपुर के 118 मिडिल स्कूल और 254 प्राथमिक स्कूलों के 40 हजार 332 विद्यार्थियों को तथा विकासखंड कोटा के 117 मिडिल स्कूलों व 320 प्राथमिक स्कूलों के 32 हजार 816 विद्यार्थियों को सूखा मध्यान्ह भोजन वितरित किया गया है।