शशि कोंन्हेर
दक्षिण के संम्पन्न राज्यों में से एक आंध्रप्रदेश में इस समय बवाल मचा हुआ है। यहां के युवा मुख्यमंत्री और वाय एस आर कांग्रेस के सुप्रीमो जगनमोहन रेड्डी इस राज्य को देश का सबसे अनूठा और अग्रणी राज्य बनाने की जिद में आड़े हुए हैं। हैदराबाद के एक तरह से तेलंगाना राज्य के हवाले हो जाने के बाद जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के लिए नई राजधानी के निर्माण का बीड़ा उठाया है। वे प्रदेश में सत्त्ता का विकेंद्रीकरण करने के नाम पर एक साथ तीन शहरों को आंध्र की राजधानी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम को आंध्र की एक्जीक्यूटिव केपिटल और नये विकसित हो रहे शहर अमरावती को लेजिस्लेटिव केपिटल और करनूल को प्रदेश की ज्यूडिशियल केपिटल बनाने का निर्णय लिया है। मतलब इस एक राज्य की 3 राजधानियां होंगी। मतलब विशाखापत्तनम में राज्य का सचिवालय(एक्जीक्यूटिव केपिटल )होगा। अमरावती में राज्य की विधानसभा(लेजिस्लेटिव केपिटल) होगी। और करनूल राज्य की (ज्यूडिशियल केपिटल) न्यायधानी होगी। प्रदेश में ये तीनो राजधानियां बनाने का बिल(विधेयक) इस समय विधानसभा से पारित ही चुका है।हालांकि इसे लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त विरोध और बवाल मचा हुआ है। लेकिन जगनमोहन रेड्डी पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा ऐसा नही लगता।
इसके पहले भी मंत्रिमंडल गठन के समय जब जगनमोहन रेड्डी ने अपनी सरकार में पांच पांच उप मुख्यमंत्री बनाये तब भी उनका काफी मजाक बनाया गया । लेकिन रेड्डी को कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने सर्वश्री(1)पिल्ली सुभाषचंद्र बोस(2)के नारायण स्वामी(3)अल्लाकाली कृष्णा श्रीनिवास(4)पुष्पेश रिवानी और(5) अमजद बसा शेख इन पांचों नेताओ को आंध्र का उप मुखतमंत्री बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। श्री रेड्डी के इस रवैये से लगता है कि आंध्र को 5 उप मुख्यमंत्री देने के बाद अब मुख्यमंत्री श्री जगन मोहन रेड्डी आंध्र को तीन तीन राजधानियां भी देने जा रहे हैं। अब लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो करते रहें।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
