शशि कोंन्हेर
दक्षिण के संम्पन्न राज्यों में से एक आंध्रप्रदेश में इस समय बवाल मचा हुआ है। यहां के युवा मुख्यमंत्री और वाय एस आर कांग्रेस के सुप्रीमो जगनमोहन रेड्डी इस राज्य को देश का सबसे अनूठा और अग्रणी राज्य बनाने की जिद में आड़े हुए हैं। हैदराबाद के एक तरह से तेलंगाना राज्य के हवाले हो जाने के बाद जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के लिए नई राजधानी के निर्माण का बीड़ा उठाया है। वे प्रदेश में सत्त्ता का विकेंद्रीकरण करने के नाम पर एक साथ तीन शहरों को आंध्र की राजधानी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम को आंध्र की एक्जीक्यूटिव केपिटल और नये विकसित हो रहे शहर अमरावती को लेजिस्लेटिव केपिटल और करनूल को प्रदेश की ज्यूडिशियल केपिटल बनाने का निर्णय लिया है। मतलब इस एक राज्य की 3 राजधानियां होंगी। मतलब विशाखापत्तनम में राज्य का सचिवालय(एक्जीक्यूटिव केपिटल )होगा। अमरावती में राज्य की विधानसभा(लेजिस्लेटिव केपिटल) होगी। और करनूल राज्य की (ज्यूडिशियल केपिटल) न्यायधानी होगी। प्रदेश में ये तीनो राजधानियां बनाने का बिल(विधेयक) इस समय विधानसभा से पारित ही चुका है।हालांकि इसे लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त विरोध और बवाल मचा हुआ है। लेकिन जगनमोहन रेड्डी पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा ऐसा नही लगता।
इसके पहले भी मंत्रिमंडल गठन के समय जब जगनमोहन रेड्डी ने अपनी सरकार में पांच पांच उप मुख्यमंत्री बनाये तब भी उनका काफी मजाक बनाया गया । लेकिन रेड्डी को कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने सर्वश्री(1)पिल्ली सुभाषचंद्र बोस(2)के नारायण स्वामी(3)अल्लाकाली कृष्णा श्रीनिवास(4)पुष्पेश रिवानी और(5) अमजद बसा शेख इन पांचों नेताओ को आंध्र का उप मुखतमंत्री बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। श्री रेड्डी के इस रवैये से लगता है कि आंध्र को 5 उप मुख्यमंत्री देने के बाद अब मुख्यमंत्री श्री जगन मोहन रेड्डी आंध्र को तीन तीन राजधानियां भी देने जा रहे हैं। अब लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो करते रहें।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर14/09/2024ऐतिहासिक स्टेशन भवन नहीं टूटेगा, म्यूजियम बनाकर संरक्षित करेंगे…. बिलासपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में सर्वदलीय मंच ने जीएम से की मुलाकात…
- Uncategorized14/09/2024बिलासपुर: सेंट जेवियर्स स्कूल की चार ब्रांच फर्जी होने का दावा… पाक साफ बताने स्कूल प्रबंधन ने झोंकी ताकत… इधर डीईओ ने फिर बदल दी कमेटी… 6 महीने बाद भी जांच नहीं… ओहदेदार अफसरों का दबाव…
- Uncategorized14/09/2024माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश 15 दिनों में अपराधमुक्त का नारा देने वाले विधायक नैतिक जिम्मेदारी ले…
- अपराध13/09/2024चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्कर… 20 लाख कीमती 101 किलो गांजा जप्त… उड़ीसा से राजस्थान कर रहा था सप्लाई…