मैसुरु: जनता दल सेक्युलर(जद-एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने विधानसभा की सभी 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे रही है। कर्नाटक विधानसभा की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा और नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे। राज्य में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पतन के बाद यह उपचुनाव हो रहे हैं।
कुमारस्वामी ने कहा कि उपचुनाव राज्य में सभी राजनीतिक दलों के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ होगी। 24 अक्तूबर को परिणाम आएंगे, तब तक इंतजार करिये। नतीजों के बाद नाटक शुरु होगा। पार्टी उपचुनाव में स्थानीय कार्यकर्त्ताओं को टिकट देगी। गौरतलब है कि जद-एस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भी कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया है। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटें कांग्रेस और जद-एस के इस्तीफा देने वाले विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद रिक्त है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारामैया ने भी कहा है कि पार्टी राज्य विधानसभा के उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…