एस.पी कार्यालय के सामने बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग ,,
अरपा नदी के किनारे सड़क का कार्य जल्द होगा शुरू ,,
कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्य का निरीक्षण के दिये निर्देश ,,
बिलासपुर // पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्यालय के सामने नगर निगम की जमीन पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मल्टीलेवल पार्किग बनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने सोमवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्या का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय और एस.डी.एम देवेन्द्र पटेल मौजूद रहे। कलेक्टर ने सबसे पहले गोड़पारा शनिचरी के पास हटाये गये बेजा कब्जा स्थल का भी निरीक्षण किया। वहां सड़क निर्माण के लिए फिलिंग और रोड एलाइमेंट फिक्स कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिए ।
कलेक्टर डॉ सारांश ने ग्राम सेंदरी में बनाये गये गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट के कार्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्लांट में एक लाख बीस हजार टन कचरे का प्रोसेसिंग कर खाद तैयार किया गया है। वहां डम्प किये गये सभी कचरे का प्रोसेसिंग करने की जानकारी उन्होने दी इस पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने प्लांट के लैंडफिल साइट को देखा और कचरे की प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होने निर्देष दिया कि कचरे के विभिन्न तत्वों जैसे प्लास्टिक, कागज आदि को अलग अलग कर प्रोसेसिंग किया जाये इस कार्य हेतु महिला स्व सहायता समूहों को जिम्मेदारी देने कहा ।
मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी …
नेहरू चैक से मंगला चैक के बीच विभिन्न शासकीय कार्यालय स्थित है जहा आने वाले लोग सड़क में अपने वाहन खड़े करते है। जिससे यातायात बाधित होता है। कलेक्टर ने इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए एस.पी कार्यालय के सामने नगर निगम की जमीन जहां वर्तमान में आरईएस का अनुविभागीय कार्यालय और पेंशनर समाज का भवन है। इस भवन को तोड़कर वहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का निर्देष कलेक्टर ने दिया। जिसकी प्रकिया नगर निगम द्वारा जल्द शुरू की जायेगी।
कलेक्टर ने सेंदरी में पीएमजीएसवाय कार्यालय का निरीक्षण कर परिसर में वृक्षारोपण किया ….
कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर द्वारा ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई के कैंपस में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, एस डी एम बिलासपुर देवेंद्र पटेल एवं पी एम जी एस वाय से अधीक्षण अभियंता परियोजना मंडल बिलासपुर संजय शर्मा , कार्यपालन अभियंता वरुण राजपूत एवं अंजू चंदेल साथ ही समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…