कार्यकाल के पहले दिन महापौर ने किया शहर का निरीक्षण.. समय सीमा में स्मार्ट सड़क को पूर्ण करने दिया निर्देश .. नियमित पानी छिड़काव और तत्काल कल्वर्ट बनाने के भी निर्देश…

बिलासपुर // कार्यकाल के पहले दिन महापौर रामशरण यादव ने भारतीय नगर और व्यापार विहार स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तय समय सीमा में सड़क निर्माण पूर्ण करने के साथ धूल पर काबू पाने नियमित पानी छिड़काव करने के निर्देश दिए।
सोमवार की सुबह महापौर रामशरण यादव ने प्रियदर्शनीय नगर, भारतीय नगर और महाराण प्रताप चौक से व्यापार विहार तक निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने मेयर यादव से सौजन्य मुलाकात की। क्षेत्र के लोगों ने प्रियदर्शनीय नगर के क्वालिटी रेस्टोरेंट और तिवारी के घर के पास कल्वर्ट निर्माण में देरी और समतलीकरण नहीं होने पर आवागमन में परेशानी होने की बात कही। इस पर मेयर यादव ने तत्काल कल्वर्ट निर्माण और सड़क समतलीकरण करने के निर्देश ठेकेदार और अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने जरूरत होने पर ओवर स्लैब डालने की बात कही। इसके बाद महापौर ने स्मार्ट सड़क निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण धीमी गति से होने और नियमित पानी छिड़काव नहीं होने के कारण लगातार धूल उड़ने की शिकायत की। इस पर मेयर ने समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण पूर्ण करने और धूल पर काबू पाने नियमित पानी का छिड़काव करने के निर्देश ठेकेदार को दिए।

कार्यालय का भी किया निरीक्षण

महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने विकास भवन और टाउन हॉल स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कुछ जरूरी बदलाव करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यालय निरीक्षण के दौरान निगम के अधिकारियों ने महापौर और सभापति से सौजन्य मुलाकात कर अपना परिचय दिया।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बिलासपुर - पत्रकार सुशील पाठक हत्याकांड...सुशील हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं ... हत्या के दस साल बाद भी गिरफ्त से बाहर हैं हत्यारे ... निर्भया की मां को तो न्याय मिला पर क्या बिलासपर के पत्रकार के परिवार को भी न्याय मिल पायेगा?

Wed Jan 8 , 2020
शशि कोंन्हेर बिलासपुर // निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदों के लिये आज ब्लेक वारंट जारी होने और 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय होने के बाद उसकी मां को देर से Iही सही न्याय होने का अहसास जरूर हो रहा होगा। फांसी की तिथि तय होने के […]

You May Like

Breaking News