बिलासपुर // छत्तीसगढ़ में एक वेब न्यूज पोर्टल में कोरोना वायरस से जुड़ी एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है खबर में बताया गया है कि एक महिला टीचर जो घर मे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती है कोरोना वायरस से संक्रमित है और अब पढ़ने वाले बच्चों सहित उनके अभिभावकों को महिला टीचर के संपर्क में आने से संक्रमित होने का खतरा हो गया है । इस खबर पर बिलासपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि इस खबर में कोई सच्चाई नही है यह खबर पूरी तरह से गलत है । इस खबर से लोगो को भ्रमित होने की कोई जरूरत नही है।
बिलासपुर पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की यह महिला 4 जून को झारखंड से अपनी कार से लौटी थी । 8 जून को उसका सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन संक्रमित महिला द्वारा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की खबर झूठी है। बच्चों को ट्यूशन महिला टीचर नहीं, बल्कि उसकी (भतीजी) इंजीनियरिंग की छात्रा पढ़ाती थी। उसे भी एहतियातन क्वारेंनटाइन किया गया है, इतना ही नहीं 40 बच्चों को पढ़ाने वाली बात भी पूरी तरह से झूठी है, छात्रा सिर्फ 4 बच्चों को ट्यूशन देती थी।
महिला टीचर पर हुई FIR ….
इस मामले में बिलासपुर एस पी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव निकली महिला टीचर के विगत 1 माह से 40 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली खबर पूरी तरह से अफवाह और भ्रामक है , आमजन को ऐसी अफवाहों वाली खबरों से बचना चाहिए , सोशल मीडिया में बिना तथ्य जाने कोई भी जानकारी या खबर पोस्ट नही करनी चाहिए । झारखंड से लौटने के बाद महिला टीचर के द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने और शासन से जानकारी ना देने के मामले में सीपत थाने में FIR दर्ज की गई है ।
Author Profile

Latest entries
राजनीति11/12/2023एमपी के नए मुख्यमंत्री बने मोहन यादव… देवड़ा और शुक्ल बने डिप्टी सीएम… नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर….
छत्तीसगढ़10/12/2023मुख्यमंत्री के बाद सूबे में होगे 2 डिप्टी सीएम साव और शर्मा बने उप मुख्यमंत्री… स्पीकर होंगे रमन सिंह…
छत्तीसगढ़10/12/2023ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय… जानिए कौन है विष्णुदेव साय…
राजनीति09/12/2023हार के बाद कांग्रेस एक्शन मोड पर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को जारी हुआ नोटिस…
