कोरबा // छत्तीसगढ़ में भी अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ के हॉट स्पॉट कटघोरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां 7 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है और नए सभी 15 मामले 48 से 72 घंटे के भीतर कटघोरा से ही सामने आए हैं। बतादें कि दो दिन पहले ही कटघोरा से 8 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। फिलहाल सभी संक्रमितों को रायपुर एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस बड़ी खबर ने कटघोरा सहित पूरे जिलावासियों की नींद उड़ा दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 10 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है। वहीं, 8 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, 7 नए मरीजों को भी एम्स रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। बतादें कि प्रदेश में आज तक 3858 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized13/09/2024अब गाडियों में DJ लगाने पर परमिट होगा निरस्त…
- प्रशासन13/09/2024झोपड़ी से पक्के मकान तक का सफर, अंजोरी बैगा के जीवन में आई खुशियां…
- प्रशासन13/09/2024जिले में जारी है ओबीसी जातियों का सर्वेक्षण… 20 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश
- Uncategorized12/09/2024पुराना बस स्टैंड मर्डर : हत्या और चाकूबाजी करने वाला बाबा गिरफ्तार… घटना के बाद से था फरार…