गोबर पर बयान को लेकर अजय चंद्राकर पर पलटवार किया खाद्य मंत्री भगत ने ,,
बिलासपुर // छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत अल्प प्रवास पर छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। वहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पूर्वमंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कहा कि चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ शासन के मोनो के रूप में गोबर से प्रतिकृति बनाकर छत्तीसगढ़ की 2.50 करोड़ जनता का अपमान किया। छत्तीसगढ़ शासन का मोनो हम सब के आन,बान और शान का प्रतीक है।इसका प्रत्येक नागरिक को सम्मान करना जरूरी है । पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर 15 वर्ष के सत्ता सुख से वंचित होने पर विचलित हो गए है । भाजपा और उसके नेता गाय और गंगा के प्रति आस्था, वोट पाने के लिए करते है। पर उनके दिमाग मे हताशा का गाजर घास उगा हुआ है। , भाजपा को बताना चाहिए कि अजय चंद्राकर के उस बयान से इतेफाक रखते है कि नही ? साथ ही उन्होंने कहा कि चन्द्राकर को जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए।
श्री भगत ने कहा कि आसन्न मरवाही उप चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी । क्योकि पहले नेतृत्व करने वालो ने मरवाही की जनता का भावनात्मक शोषण तो किया पर मरवाही के विकास के लिए कुछ नही किया ।
एक प्रश्न के जवाब में श्री भगत ने कहा कि मरवाही चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन आलाकमान करेगा।और प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी हम सब कार्यकर्ताओ की होगी ।
खाद्यमंत्री भगत से छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की भेंट …
छत्तीसगढ़ भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय आदि ने प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत मुलाकात की ।
Author Profile

Latest entries
चिकित्सा26/04/2025बिना दवा रोग मुक्त… आरोग्य कलश की आधुनिक चिकित्सा पद्धति MHRS से बीमारियों का बिना दवा उपचार..
अन्य26/04/2025दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…
प्रशासन25/04/2025बिलासपुर : बिना अनुमति 2 मंजिला भवन का अवैध निर्माण… निगम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब… इसी जमीन पर बिना अनुमति पेड़ काटने पर भूमि स्वामी को SDM ने जारी किया था नोटिस…
प्रशासन24/04/2025मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना… यात्री पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन करेंगे…
