चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और वीडियो अपलोड… आमानाका थाना में एफआईआर दर्ज , मामला सामने आने के बाद से आरोपी गायब…

चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और वीडियो अपलोड…

आमानाका थाना में एफआईआर दर्ज , मामला सामने आने के बाद से आरोपी गायब…

रायपुर // शहर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और वीडियो अपलोड हुआ है। इस मामले में आमानाका थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला सामने आते ही आरोपी अपने घर से फरार है। जिसकी पहचान राजेंद्र कुर्रे के रूप में की गई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ पुलिस को 80 चाइल्ड पोर्न वीडियो की रिपोर्ट भेजी थी, जो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ था। इन 80 वीडियो को राज्य के नंबर से पोस्ट किया गया था। इसमें 12 मोबाइल नंबर रायपुर के थे। जबकि 40 मोबाइल नंबर दूसरे राज्य के पाए गए। उन्हें संबंधित राज्यों की पुलिस को भेज दिया गया। बता दें कि चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड और शेयर करने के मामले में रायपुर से पहली गिरफ्तारी 6 माह पहले हुई। खरोरा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से टाटीबंध क्षेत्र में रहने वाले बीबीए के 20 साल के छात्र रविंद्र को पकड़ा था। आरोपी छात्र ने 27 मार्च 2019 को एक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था। जिसे कई लोगों ने देखा और शेयर किया। इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना या इससे संबंधित कोई भी वीडियो शेयर करना अपराध है। ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है। इसमें 5 साल की सजा हो सकती है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

जिसके नाम का हो गया था अंतिम संस्कार...सामने आकर बोली...मैं जिंदा हूं ...

Thu Sep 3 , 2020
जिसके नाम का हो गया था अंतिम संस्कार…सामने आकर बोली…मैं जिंदा हूं … वैशाली // रेप और हत्या के जिस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, उस मामले में पुलिस के सामने मृतक लड़की का वीडियो आ गया जिसमें लड़की ने खुद के जिंदा होने की बात […]

You May Like

Breaking News