कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ प्रदेश मे कोरोना के अब 6 पाजिटिव मरीज …. 24 घंटे के भीतर 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले…बिलासपुर भी आया चपेट में…

रायपुर // कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के लिये बुरी खबर है छग मे कल तक जहाँ सिर्फ 1 पाजिटिव रिपोर्ट थी वही बुधवार की शाम यह संख्या 3 हो गई मगर देर रात तक ये आंकडे 6 पहुंच गई है अब प्रदेश मे कोरोना के 6 पाजिटिव मरीज हो गये है….

छग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, 24 घंटे के भीतर पांच नए कोराना संक्रमित मरीज मिले हैं, प्रदेश में कोरोना के अब 6 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो जाने की की पुष्टि की है।

रायपुर के एम्स में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से एक पहले की है, जबकि दूसरी बुधवार को भर्ती की गई है। देर रात कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म मरीजों के बारे में डॉ नागरकर ने बताया, कि इनमें से एक मरीज रायपुर, एक बिलासपुर व एक दुर्ग-भिलाई से है। जिनमें से दो पुरुष व एक महिला है।

प्रदेश के जिलों मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या

रायपुर- 3 ,बिलासपुर-1 ,दुर्ग-भिलाई-1 ,राजनांदगांव-1

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

टीआई ने पेट्रोलपंप पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को बुरी तरह पीटा...सीसी टीवी मे कैद हुई मारपीट कि घटना...एसपी ने किया लाइन अटैच...

Thu Mar 26 , 2020
बिलासपर // कोरोना को देखते हुए पूरे देश मे लाकडाउन किया गया है वही कुछ इमरजेन्सी सेवाओ के लिए पेट्रोलपम्प,हास्पिटल,जैसी संस्थानो को खुला रखने सरकार ने छुट दी हुई है..आपातकाल सेवाओ के लिये शहर के सभी पेट्रोल पम्प खुले हुए है, लेकिन तारबाहर थाना अन्तर्गत बुखारी पेट्रोलपम्प पर पुलिस के […]

You May Like

Breaking News