रायपुर // विधानसभा में आबकारी मंत्री ने बताया कि शराब की बिक्री से गत वर्ष 4491 करोड़ रुपए की आय हुई थी जबकि इस वर्ष 4089 करोड़ की आय शराब की बिक्री से हुई है। चूंकि शराब पीने वाले कम हुए हैं इसलिए आय घट गई है। तब नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकारी सरंक्षण में तो हो रही है शराब की बिक्री। दिगर प्रदेशों से लाकर शराब बेंची जा रही हैं। कहां गया सरकार का शराबबंदी का वादा? मंत्री के जवाब को गलत आंकड़ा बताते हुए पूर्व मंत्री कंवर गरम हो गए और जोर देकर कहा कि सदन को गलत जानकारी दी जा रही है। इससे कांग्रेस सदस्य भी उठ खड़े हुए और शुरू हो गया हंगामा। आबकारी की बिक्री को लेकर उठे सवाल पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आय घटी है हम लोग शराब बंदी करने की ओर बढ़ रहे हैं। इस पर वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर बिफरे और कि आप गलत जानकारी दे रहे हैं बाहर से शराब आ रही है, कल ही यूपी से आए दस लाख की शराब पकड़ाई।
ननकीराम के बयान को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह कहते हुए समर्थन दिया कि दो नंबर की शराब आपकी दुकानों से बिक रही है, सरकार के संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है और यह कह रहे हैं कि बिक्री कम हो रही है। इस पर मंत्री कवासी लखमा ने मुस्कुराते हुए कहा वो दारु उधर आपका योगीजी है वो काहे भेजता है, उसको बोलो। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है पकड़ ही तो रही है और पकड़ेंगे। इस पर कंवर फिर खफा हो गए और कहा कि हाँ पुलिस काम कर रही है, कल मेरे क्षेत्र में पुलिस शराब पकड़ी और तीस हजार रुपए लेकर छोड़ दी यही काम कर रही है। इस पर काफी शोर शराबा होने लगा।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized10/10/2024महमंद में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर… कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम की करवाई…
- राजनीति09/10/2024अमित जोगी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ खोला मोर्चा… प्रदेश की राजनीति में भूचाल… करेंगे आमरण अनशन…
- धर्म-कला -संस्कृति08/10/2024माँ दुर्गा की छठवी शक्ति माँ कात्यायनी की माता चौरा में हुई विशेष पूजा अर्चना…
- बिलासपुर08/10/2024डिडनेश्वरी मंदिर लोकन्यास ट्रस्ट मल्हार द्वारा गरबा व प्रेरकों का सम्मान….