छग. में शराब बिक्री पर सदन में गहमागहमी…पूर्व मंत्री कंवर ने कहा सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही…

रायपुर // विधानसभा में आबकारी मंत्री ने बताया कि शराब की बिक्री से गत वर्ष 4491 करोड़ रुपए की आय हुई थी जबकि इस वर्ष 4089 करोड़ की आय शराब की बिक्री से हुई है। चूंकि शराब पीने वाले कम हुए हैं इसलिए आय घट गई है। तब नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकारी सरंक्षण में तो हो रही है शराब की बिक्री। दिगर प्रदेशों से लाकर शराब बेंची जा रही हैं। कहां गया सरकार का शराबबंदी का वादा? मंत्री के जवाब को गलत आंकड़ा बताते हुए पूर्व मंत्री कंवर गरम हो गए और जोर देकर कहा कि सदन को गलत जानकारी दी जा रही है। इससे कांग्रेस सदस्य भी उठ खड़े हुए और शुरू हो गया हंगामा। आबकारी की बिक्री को लेकर उठे सवाल पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आय घटी है हम लोग शराब बंदी करने की ओर बढ़ रहे हैं। इस पर वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर बिफरे और कि आप गलत जानकारी दे रहे हैं बाहर से शराब आ रही है, कल ही यूपी से आए दस लाख की शराब पकड़ाई।

ननकीराम के बयान को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह कहते हुए समर्थन दिया कि दो नंबर की शराब आपकी दुकानों से बिक रही है, सरकार के संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है और यह कह रहे हैं कि बिक्री कम हो रही है। इस पर मंत्री कवासी लखमा ने मुस्कुराते हुए कहा वो दारु उधर आपका योगीजी है वो काहे भेजता है, उसको बोलो। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है पकड़ ही तो रही है और पकड़ेंगे। इस पर कंवर फिर खफा हो गए और कहा कि हाँ पुलिस काम कर रही है, कल मेरे क्षेत्र में पुलिस शराब पकड़ी और तीस हजार रुपए लेकर छोड़ दी यही काम कर रही है। इस पर काफी शोर शराबा होने लगा।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नरवा-गरुवा-घुरुवा और बाड़ी योजना पर दंभ भर रही राज्य सरकार… और राजस्व महकमा बन गया है भूमाफिया… चारागाह के लिए आरक्षित जमीन को बेचने की तैयारी… पटवारियों का कारनामा उजागर…

Thu Mar 5 , 2020
बिलासपुर // छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा-गरुवा-घुरुवा और बाड़ी पर राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पलीता लगाने पर तूले हुए हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त तहसीलदार नारायण गबेल के हस्ताक्षर से जारी वो ईश्तहार चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहे हैं, जिसे अखबारों में जमीन मांगने […]

You May Like

Breaking News