जिम्मेदारी से भाग रहा श्रम विभाग….
मजदूरों से भरी आज फिर एक बस पकड़ी गयी …
जैजैपुर/जांजगीर // ब्लाक मुख्यालय जैजैपुर में आज शाम उडि़सा पासिंग 26 सीटर बस में बेलादुला के 24 मजदूरों को उडि़सा पासिंग बस में ले जाया जा रहा था, किसी ने जैजैपुर पुलिस को इसकी सूचना दी ग्राम के सिवाने में ही पुलिस बस को खाली कराकर बस को थाना ले आये और बस ड्रायव्हर के पास बेलादुला तक की परमीट की कागज तो है पर मजदूरों को कौन ले कर जा रहा था, या इन मजदूरों के सरदार कौन है यह अब तक पता नही चल सका है। इस संबंध में जैजैपुर पुलिस का कहना है कि बस चालक के पास यहां का परमीट है किंतु मजदूरों को ले जाने संबंधी कोई कागज नही होने से मजदूरों को गांव में उतार कर बस को थाना लाया गया था।
31 अगस्त को भी पकड़ी गयी थी बस …
आपकों बता दे कि 31 अगस्त की देर शाम एक पंजाब पासिंग की बस को जैजैपुर पुलिस ने पकड़ी थी जिसमें 62 मजदूर सवार थे। बस को सुबह छोड़ दिया गया था तहसीलदार ने इस संबंध में श्रम विभाग को सूचना देने की बात भी कही थी किंतु जब श्रम विभाग के अधिकारी से 1 सितंबर को पूछा गया तो उन्होने कहा कि इंस्पेक्टर को भेजा था पर कोई मजदूर नही मिले।
श्रम विभाग कागजों पर…
आपकों बता दे कि जिला मुख्यालय के श्रमविभाग में कोरोना काल के समय जब मजदूरों को बाहर से लाया जा रहा था तब भी इनके आंकड़े सही नही बैठ रहे थे और आज मजदूरों से भरी बस पकड़ी जा रही है इसके बाद भी विभाग यह पता नही कर पा रही है कि इनका सरदार कौन है? आखिर इन मजदूरों का संपर्क कैसे हो रहा है? बस में एक साथ कैसे बैठ रहे है? जब यह सब घटना हो रही है तो कहीं न कहीं मजदूरों का ठेकेदार भी परदे के पीछे बैठा है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…