जिम्मेदारी से भाग रहा श्रम विभाग….
मजदूरों से भरी आज फिर एक बस पकड़ी गयी …
जैजैपुर/जांजगीर // ब्लाक मुख्यालय जैजैपुर में आज शाम उडि़सा पासिंग 26 सीटर बस में बेलादुला के 24 मजदूरों को उडि़सा पासिंग बस में ले जाया जा रहा था, किसी ने जैजैपुर पुलिस को इसकी सूचना दी ग्राम के सिवाने में ही पुलिस बस को खाली कराकर बस को थाना ले आये और बस ड्रायव्हर के पास बेलादुला तक की परमीट की कागज तो है पर मजदूरों को कौन ले कर जा रहा था, या इन मजदूरों के सरदार कौन है यह अब तक पता नही चल सका है। इस संबंध में जैजैपुर पुलिस का कहना है कि बस चालक के पास यहां का परमीट है किंतु मजदूरों को ले जाने संबंधी कोई कागज नही होने से मजदूरों को गांव में उतार कर बस को थाना लाया गया था।
31 अगस्त को भी पकड़ी गयी थी बस …
आपकों बता दे कि 31 अगस्त की देर शाम एक पंजाब पासिंग की बस को जैजैपुर पुलिस ने पकड़ी थी जिसमें 62 मजदूर सवार थे। बस को सुबह छोड़ दिया गया था तहसीलदार ने इस संबंध में श्रम विभाग को सूचना देने की बात भी कही थी किंतु जब श्रम विभाग के अधिकारी से 1 सितंबर को पूछा गया तो उन्होने कहा कि इंस्पेक्टर को भेजा था पर कोई मजदूर नही मिले।
श्रम विभाग कागजों पर…
आपकों बता दे कि जिला मुख्यालय के श्रमविभाग में कोरोना काल के समय जब मजदूरों को बाहर से लाया जा रहा था तब भी इनके आंकड़े सही नही बैठ रहे थे और आज मजदूरों से भरी बस पकड़ी जा रही है इसके बाद भी विभाग यह पता नही कर पा रही है कि इनका सरदार कौन है? आखिर इन मजदूरों का संपर्क कैसे हो रहा है? बस में एक साथ कैसे बैठ रहे है? जब यह सब घटना हो रही है तो कहीं न कहीं मजदूरों का ठेकेदार भी परदे के पीछे बैठा है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…