जिम्मेदारी से भाग रहा श्रम विभाग….
मजदूरों से भरी आज फिर एक बस पकड़ी गयी …
जैजैपुर/जांजगीर // ब्लाक मुख्यालय जैजैपुर में आज शाम उडि़सा पासिंग 26 सीटर बस में बेलादुला के 24 मजदूरों को उडि़सा पासिंग बस में ले जाया जा रहा था, किसी ने जैजैपुर पुलिस को इसकी सूचना दी ग्राम के सिवाने में ही पुलिस बस को खाली कराकर बस को थाना ले आये और बस ड्रायव्हर के पास बेलादुला तक की परमीट की कागज तो है पर मजदूरों को कौन ले कर जा रहा था, या इन मजदूरों के सरदार कौन है यह अब तक पता नही चल सका है। इस संबंध में जैजैपुर पुलिस का कहना है कि बस चालक के पास यहां का परमीट है किंतु मजदूरों को ले जाने संबंधी कोई कागज नही होने से मजदूरों को गांव में उतार कर बस को थाना लाया गया था।
31 अगस्त को भी पकड़ी गयी थी बस …
आपकों बता दे कि 31 अगस्त की देर शाम एक पंजाब पासिंग की बस को जैजैपुर पुलिस ने पकड़ी थी जिसमें 62 मजदूर सवार थे। बस को सुबह छोड़ दिया गया था तहसीलदार ने इस संबंध में श्रम विभाग को सूचना देने की बात भी कही थी किंतु जब श्रम विभाग के अधिकारी से 1 सितंबर को पूछा गया तो उन्होने कहा कि इंस्पेक्टर को भेजा था पर कोई मजदूर नही मिले।
श्रम विभाग कागजों पर…
आपकों बता दे कि जिला मुख्यालय के श्रमविभाग में कोरोना काल के समय जब मजदूरों को बाहर से लाया जा रहा था तब भी इनके आंकड़े सही नही बैठ रहे थे और आज मजदूरों से भरी बस पकड़ी जा रही है इसके बाद भी विभाग यह पता नही कर पा रही है कि इनका सरदार कौन है? आखिर इन मजदूरों का संपर्क कैसे हो रहा है? बस में एक साथ कैसे बैठ रहे है? जब यह सब घटना हो रही है तो कहीं न कहीं मजदूरों का ठेकेदार भी परदे के पीछे बैठा है।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन28/11/2023गैस एजेंसी के खिलाफ खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई… सिलेण्डर से भरे तीन वाहन और सिलेंडर रिफिलिंग मशीन भी जप्त…
बिलासपुर21/11/2023नवागांव में बकरियों का पीपीआर टीकाकरण प्रारंभ… किसानों को मजबूत करने कल्याणकारी योजना…
राजनीति19/11/2023भितरघातियों पर संगठन नाराज… पीसीसी चीफ बैज ने शुरू की कार्यवाई… त्रिलोक श्रीवास, पुष्पा पाटले, गीतांजलि पटेल, सहित 5 को शोकाज नोटिस…
राजनीति17/11/2023कांग्रेस संयुक्त महामंत्री अशोक अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी…पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप…
