जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का हुआ गठन ,, सर्वसम्मति से अखिलेश गुप्ता चुने गए अध्यक्ष ,,

जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का हुआ गठन ,, सर्वसम्मति से अखिलेश गुप्ता को चुना गया अध्यक्ष ,,

बिलासपुर // जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का रविवार को गठन किया गया जिसमें अखिलेश गुप्ता(बंटी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है । अखिलेश गुप्ता(बंटी) जिला कांग्रेस कमेटी में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने बताया है कि १९९६ से जूना बिलासपुर में कोई भी व्यापारी संघ का गठन नहीं किया गया था और ना ही इसके पहले किसी युवा को ये मौक़ा मिला है। उन्होंने बताया कीं सभी वरिष्ठ जनों से चर्चा कर उनकी सहमति से जल्द ही पूरी कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा

अखिलेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को जूना बिलासपुर के सभी व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सभी ने मिलकर संघ का गठन करने पर अपनी सहमति दी जिसके बाद मीटिंग में अखिलेश गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने नाम प्रस्तावित किया गया और को सोमवार इसकी घोषणा की गई , उन्होंने कहा कि जूना बिलासपुर व्यापारी संघ व्यापारी बँधुओ कीं हर आवाज़ को बुलंद करने और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

भूमाफिया एवं राजस्व अधिकारियों ने मिली भगत कर तालाब का कर दिया मद परिवर्तित ,, भूमाफियाओं एवं पटवारियों को नही है न्यायालय का डर,, पटवारी करते है डंके की चोट पर काम ,,

Wed Jun 24 , 2020
बिलासपुर // बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में एक तालाब को भूमाफिया द्वारा पाट कर उस पर कब्जा कर लिया गया है और उस पर अब गोदाम बना कर उसका उपयोग किया जा रहा है, साथ ही खाली जमीन पर खेती भी की जा रही है,साथ ही तालाब की जमीन को […]

You May Like

Breaking News