जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का हुआ गठन ,, सर्वसम्मति से अखिलेश गुप्ता को चुना गया अध्यक्ष ,,
बिलासपुर // जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का रविवार को गठन किया गया जिसमें अखिलेश गुप्ता(बंटी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है । अखिलेश गुप्ता(बंटी) जिला कांग्रेस कमेटी में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने बताया है कि १९९६ से जूना बिलासपुर में कोई भी व्यापारी संघ का गठन नहीं किया गया था और ना ही इसके पहले किसी युवा को ये मौक़ा मिला है। उन्होंने बताया कीं सभी वरिष्ठ जनों से चर्चा कर उनकी सहमति से जल्द ही पूरी कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा ।
अखिलेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को जूना बिलासपुर के सभी व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सभी ने मिलकर संघ का गठन करने पर अपनी सहमति दी जिसके बाद मीटिंग में अखिलेश गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने नाम प्रस्तावित किया गया और को सोमवार इसकी घोषणा की गई , उन्होंने कहा कि जूना बिलासपुर व्यापारी संघ व्यापारी बँधुओ कीं हर आवाज़ को बुलंद करने और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर14/09/2024ऐतिहासिक स्टेशन भवन नहीं टूटेगा, म्यूजियम बनाकर संरक्षित करेंगे…. बिलासपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में सर्वदलीय मंच ने जीएम से की मुलाकात…
- Uncategorized14/09/2024बिलासपुर: सेंट जेवियर्स स्कूल की चार ब्रांच फर्जी होने का दावा… पाक साफ बताने स्कूल प्रबंधन ने झोंकी ताकत… इधर डीईओ ने फिर बदल दी कमेटी… 6 महीने बाद भी जांच नहीं… ओहदेदार अफसरों का दबाव…
- Uncategorized14/09/2024माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश 15 दिनों में अपराधमुक्त का नारा देने वाले विधायक नैतिक जिम्मेदारी ले…
- अपराध13/09/2024चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्कर… 20 लाख कीमती 101 किलो गांजा जप्त… उड़ीसा से राजस्थान कर रहा था सप्लाई…