जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का हुआ गठन ,, सर्वसम्मति से अखिलेश गुप्ता को चुना गया अध्यक्ष ,,
बिलासपुर // जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का रविवार को गठन किया गया जिसमें अखिलेश गुप्ता(बंटी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है । अखिलेश गुप्ता(बंटी) जिला कांग्रेस कमेटी में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने बताया है कि १९९६ से जूना बिलासपुर में कोई भी व्यापारी संघ का गठन नहीं किया गया था और ना ही इसके पहले किसी युवा को ये मौक़ा मिला है। उन्होंने बताया कीं सभी वरिष्ठ जनों से चर्चा कर उनकी सहमति से जल्द ही पूरी कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा ।
अखिलेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को जूना बिलासपुर के सभी व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सभी ने मिलकर संघ का गठन करने पर अपनी सहमति दी जिसके बाद मीटिंग में अखिलेश गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने नाम प्रस्तावित किया गया और को सोमवार इसकी घोषणा की गई , उन्होंने कहा कि जूना बिलासपुर व्यापारी संघ व्यापारी बँधुओ कीं हर आवाज़ को बुलंद करने और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized17/01/2025बेचने को धान बचा नहीं और कटा लिए टोकन… टीम पहुंची तो हुआ खुलासा…
- Uncategorized17/01/2025न्यायधानी में सरेराह युवती की पिटाई… लड़कियों के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा… राहगीरों ने बनाया वीडियो…
- बिलासपुर17/01/2025त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन… विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आयोजन… बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा…
- राजनीति17/01/2025नगरीय निकाय चुनाव दीपका भाजपा पर्यवेक्षक ने ली बैठक… कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज…