• Fri. Oct 11th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

टोल और इंफ्रास्ट्रक्चर से होगी लाख करोड़ की कमाई, 75 हजार किमी. की सड़कों को लाया जाएगा टोल के दायरे में..

नई दिल्ली // नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगले पांच साल में एक लाख करोड़ की कमाई करने की योजना बना रही है,यह आमदनी टोल और सड़क किनारे के इन्फ्रास्ट्रक्चरों से होगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भारत सरकार अगले पांच साल में 75000 किलोमीटर सड़क को टोल के दायरे में ले कर आयेगी । वर्तमान में 24.996 किलोमीटर सड़क ही टोल की श्रेणी में आती है। इस वित्त वर्ष में ही इसमें 2000 किलोमीटर की बढ़ोतरी का इरादा है। गडकरी ने कहा कि इस साल के आखिरी तक टोल से होने वाली आय 30,000 करोड़ तक पहुंच जाएगी। जैसे-जैसे हम और सड़कें और अमेनिटीज बनाते जा रहे हैं, आमदनी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से सरकार की आमदनी होती है तो बैंक से लोन भी लिया जा सकता है और बड़े प्रॉजेक्ट्स में निवेश बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *