देश की विमानन कंपनियों के समान अब भारतीय रेलवे भी ट्रेन में खराब बर्ताव या अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों की रेल यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगी। रेलवे में इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।हालांकि इस बात की जानकारी नही मिल पॉई है कि रेलवे यह नियम कब से लागू करने जा रहा है और खराब बर्ताव के दोषी लोगों पर कितने समय (माह) के लिये पाबंदी लगाई जायेगी। दरअसल विमानों की तरह ही देश की ट्रेनों में भी समय समय पर कुछ यात्रियो द्वारा अन्य यात्रियो अथवा रेल कर्मियों से अभद्र बर्ताव कर हंगामा खड़ा कर दिया जाता है।। हाल ही में एक विमानन कंपनी के हवाई जहाज में हुई एक घटना से रेलवे यह पहल करने का विचार कर रही है। हाल में एयर इंडिया से सफर कर रहे वरिश्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन
कुणाल कामरा के द्वारा दुर्व्यवहार का मामला देश मे जमकर चर्चा में है। विमानन कंपनियो ने इसके कारण कॉमेडियन कुणाल कामरा की हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी है। ऐसी पाबंदी लगाने वाली कम्पनियो में एयर इंडिया,इंडिगो, गो एयर और स्पाइसजेट सरीखी प्रमुख विमानन कंपेनिया शामिल हैं।
अब इसे देखते हुये भारतीय रेल ने भी देश की ट्रेनों में अभद्र बर्ताव करने वालों की रेल यात्रा प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि इसके साथ ही रेलवे उन लोगो की भी ट्रेनों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है जिन्हें देश की विमानन कंपनियों ने प्रतिबंधित कर रखा है। रेलवे ऐसे लोगो की सूची विमानन कंपनियों से लेकर उसे अपने सिस्टम में डाल देगी जिससे खराब बर्ताव के कारण प्रतिबंधित हुये हवाई यात्रियो को ट्रेन से यात्रा करने की भी मनाही कर दी जाएगी।
Author Profile

Latest entries
अपराध17/02/2025आबकारी विभाग ने पकड़ी हरियाणा की ब्रांडेड शराब… 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त…
राजनीति17/02/2025दिग्गजों के गढ़ में शिकस्त… बिल्हा और तखतपुर में बीजेपी को मिली हार… इधर विधायक अमर का अनुभव और सुशांत की युवा सोच से बिलासपुर में लहराया जीत का परचम…
राजनीति16/02/2025जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाई : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से बाहर… निष्कासन पर त्रिलोक ने दी प्रतिक्रिया… जानिए जिलाध्यक्ष विजय को लेकर क्या कहा…
बिलासपुर15/02/2025भाजपा की जीत के जश्न में फोड़े फटाकों से गोदाम में लगी आग ??… विजय रैली में उत्साहित समर्थकों में हड़कंप…
