डीजीपी का सख्त निर्देश…आईजी व एसपी लॉक डाउन का सख्ती से कराए पालन…आम नागरिकों से मारपीट, दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं हुई तो एएसपी और सीएसपी होंगे जिम्मेदार…

रायपुर // छत्तीसगढ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन का पालन कराते समय पुलिस अपना मानवीय चेहरा बनाए रखे। आम नागरिकों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। वे अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर पुलिस बल का मनोबल बनाए रखें एवं लॉक डाऊन का दृढता से पालन कराएं।

डीजीपी ने कहा है कि लॉक डाउन का कुछ जिलों के कस्बों में सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है। इसके लिए राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी फिक्स पिकेट एवं पेट्रोलिंग आदि में इस प्रकार लगाएं कि इस लॉक डाऊन का सख्ती से पालन कराया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, पानी, बिजली, मेडिकल स्टोर्स, राशन दुकान, सब्जी एवं फल दुकान आदि आवश्यक सेवाओं की सुविधा नागरिकों को मिलती रहे। इसके साथ ही कुछ लोग आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति एवं आपूर्ति की आड़ में अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूम रहे हैं। इसके अलावा बहुत से स्वयंसेवी संगठन/वालेंटियर्स आदि समूह में घूम रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। यह भी ध्यान रखा जाये कि लोग इन आवश्यकताओं की पूर्ति अपने निकटम दुकानों से ही करें, पूरे शहर में घूमते हुए न पाये जाएं। मालूम हो कि बीते दिनों बिलासपुर शहर में टीआई और प्रशिक्षु डीएसपी ने एक पेट्रोल पंप में कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए डीजीपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

मुख्यमंत्री ने कहा आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाए सभी कलेक्टर...व्यक्तिगत तौर पर पूरे प्रदेश की रिपोर्ट ले रहे सीएम....

Sat Mar 28 , 2020
रायपुर // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम आम जनता के नाम अपने संदेश में कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए 21 दिन के लाक डाउन के दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही […]

You May Like

Breaking News