• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

तीन चरणों मे होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव..जिले में 10 हजार 503 पंचायत प्रतिनिधियों का होगा निर्वाचन..

बिलासपुर // त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत जिले में 10 हजार 503 पंचायत प्रतिनिधियो का निर्वाचन किया जायेगा। जिसमें 22 जिला पंचायत सदस्य, 150 जनपद पंचायत सदस्य, 649 सरपंच और 9682 पंचों का निर्वाचन होगा। पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने के लिये जिले में 10 लाख 14 हजार 570 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बिलासपुर कलेक्टर ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने बताया कि जिले में तीन चरणों में पंचायत निर्वाचन होगा। प्रथम चरण में बिल्हा एवं मस्तूरी, द्वितीय चरण में मरवाही, पेण्ड्रा एवं पेण्ड्रारोड और तृतीय चरण में कोटा व तखतपुर में पंच, सरपंच और जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। जिसके लिये निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही 30 दिसंबर प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के लिये मतदान 28 जनवरी को, द्वितीय चरण 31 जनवरी को और तृतीय चरण के लिये 3 फरवरी को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतगणना मतदान केन्द्रों में ही मतदान के पश्चात उसी दिन की जायेगी। खंड मुख्यालयों पर मतगणना तीनों चरणों के लिये क्रमशः 29 जनवरी, 1 फरवरी और 4 फरवरी को प्रातः 9 बजे से होगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरंपच एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिये खंड स्तर पर प्रथम चरण का 30 जनवरी, द्वितीय चरण का 2 फरवरी और तृतीय चरण का 5 फरवरी को संबंधित खण्ड मुख्यालयों में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य के लिये यह तिथि क्रमशः 31 जनवरी, 3 फरवरी और 6 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से निर्धारित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिला पंचायत निर्वाचन हेतु 1 रिटर्निंग अधिकारी और 4 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसी तरह बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, पेण्ड्रारोड, पेण्ड्रा और मरवाही में 1-1 रिटर्निंग अधिकारी तथा कुल 118 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 150 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
पंचायत निर्वाचन हेतु 7 जनपद पंचायतों में 1970 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जहां 10835 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई जायेगी।
मतदान हेतु 2527 मतदान पेटी उपलब्ध है। पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसकी प्रभारी अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल होंगी। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07752-251100 है और ईमेल localelectionbsp@gmail.com है। सभी 7 जनपद पंचायतों में मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल तथा स्ट्रांग रूम चिन्हांकित कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *