कबीरधाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की काफी मात्रा में विस्फोटक समाग्री बरामद, काफी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की समाग्री बरामद। रतन लाल डांगी उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवम् लाल उम्मेदसिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् कबीरधाम पुलिस को नक्सलियों के डम्प बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
नक्सली संगठनो के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने एवं जान से मारने की नियत से थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र के ग्राम धूमाछापर के जंगल में विस्फोट पदार्थ एवं अन्य सामाग्री जमीन में गाड़कर(दबाकर) रखा गया है कि सूचना पर पुलिस पार्टी को संभावित क्षेत्र में रवाना किया गया था। मौका स्थल ग्राम धूमाछापर के पास जंगल में पुलिस पार्टी पहुंचकर सावधानीपूर्वक एवं बारीकी से निरीक्षण करने पर नक्सलियों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों में प्लास्टिक के बड़ा-बड़ा डिब्बा में भरकर जमीन के अंदर दबाकर रखे विस्फोट पदार्थ एवं अन्य सामाग्री मिला जिसे पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करने हुये सुरक्षा औजार से बाहर निकाला।
गड्डे से प्राप्त प्लास्टिक के डिब्बो में नक्सल साहित्य, डेटोनेटर-05 नग, टाप टाईगर बम-02 कार्टून, बंडल तार-05 (जिसमें 01 खुला तार), कुकर-13 नग (जिसमें 03 नग बड़ा कुकर), स्पीटर (छड़ का टुकड़ा)-करीब 05 किलोग्राम लगभग ,कलर प्रिंटर-01 नग मय केबल वायर, कलर इंक-02 नग, ए-4 साईज पेपर-आधा ईस्तमाली, एमशील-16 नग, प्लग साकेट-01 डिब्बा, प्लास्टिक ड्रम बड़ा-02 नग एवं प्लास्टिक छोटा ड्रम-01नग, फेवीकॉल-01 डिब्बा, वर्दी पैंट काला रंग-01 नग, ताल पतरी नीला रंग-01 नग, टीवी डिसी कनवरटर-01 नग, चप्पल काला रंग-01 नग मिला है, जिसे मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में कबीरधाम पुलिस बल द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने पर डीजीपी डी एम अवस्थी व हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दुर्ग रेंज दुर्ग ने कबीरधाम पुलिस को बधाई दी है।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन28/11/2023गैस एजेंसी के खिलाफ खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई… सिलेण्डर से भरे तीन वाहन और सिलेंडर रिफिलिंग मशीन भी जप्त…
बिलासपुर21/11/2023नवागांव में बकरियों का पीपीआर टीकाकरण प्रारंभ… किसानों को मजबूत करने कल्याणकारी योजना…
राजनीति19/11/2023भितरघातियों पर संगठन नाराज… पीसीसी चीफ बैज ने शुरू की कार्यवाई… त्रिलोक श्रीवास, पुष्पा पाटले, गीतांजलि पटेल, सहित 5 को शोकाज नोटिस…
राजनीति17/11/2023कांग्रेस संयुक्त महामंत्री अशोक अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी…पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप…
